मधेपुरा जिले के शंकरपुर थाना परिसर में पूर्व में पकड़े गये 9.2 लीटर देशी शराब को नष्ट किया गया । शराब नष्ट करने का आदेश जिला प्रसाशन का था।
शनिवार को मध् निषेध् विभाग के शैलेन्द्र कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार निराला, प्रखंड विकास पदाधिकारी तेज प्रताप त्यागी, थाना अध्यक्ष सुबोध यादव के नेतृत्व में सभी देशी शराब को थाना परिसर में नष्ट किया गया ।
मालूम हो कि पंचायत चुनाव 2016 से पूर्व रामपुर लाही पंचायत के लाही गांव से करीब 9.2 लीटर पकड़ा गया था। जिसको लेकर थाना में 46/16 के तहत मामला दर्ज़ किया गया था। शराब नष्ट करने के दौरान काफी लोगो की भीड़ जमा हो गई थी।
इस दौरान सीओ ज्ञान प्रकाश शेराफिम, एस आई राम विलाश रमन, सुमंत सिंह, ए एस आई राजू महतो, पी एल भी रूपेश कुमार, चौकीदार बद्री ऋषिदेव, सुनील पासवान, महादेव ऋषिदेव, पुलिस कर्मी राजेंद्र यादव, इंद्रजीत्त, घनश्याम आदि मौजूद थे।

मधेपुरा: पूर्व में पकड़ाए देशी शराब को थाने में किया नष्ट
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
June 10, 2017
Rating:
