मधेपुरा में आज जन अधिकार पार्टी के छात्र परिषद के द्वारा इंटरमीडिएट परीक्षाफल में गड़बड़ी एवं बिहार सरकार की नाकामी को लेकर सिर में काला पट्टी लगाकर जिला कार्यालय मधेपुरा में काला दिवस मनाया गया.
कार्यकर्ताओं ने कहा कि बिहार सरकार अगर संगठन एवं छात्र हित के इन मुद्दे को नहीं मानती है तो आगे उग्र आंदोलन किया जाएगा. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए छात्र नेता ने कहा कि इंटरमीडिएट के कॉपी की पुन: जांच एवं टॉपरों का कॉपी के इंटरनेट पर अपलोड किया जाए एवं सीबीआई से जांच कराई जाए. साथ ही बोर्ड के अध्यक्ष को बर्खास्त किया जाए.
कार्यक्रम में उपस्थित छात्र जिला अध्यक्ष दीपक कुमार, विश्वविद्यालय अध्यक्ष आशीष कुमार पप्पू, छात्र जिला प्रवक्ता अजय सिंह यादव, देवाशीष पासवान, शैलेन्द्र कुमार, सीताराम यादव, महिला प्रकोष्ठ कार्यकारिणी जिला अध्यक्ष नूतन सिंह, जाप जिला अध्यक्ष मोहन मंडल, अखिलेश यादव, अनिल अनल सहित कई दर्जन कार्यकर्ता मौजूद थे.

इंटर परीक्षाफल में गड़बड़ी एवं बिहार सरकार की नाकामी को लेकर मनाया काला दिवस
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
June 10, 2017
Rating:
