मधेपुरा जिला मुख्यालय के भारत गैस के अधिकृत विक्रेता मेजर योगेन्द्र गैस एजेंसी के शो रूम में मंगलवार की रात चोरी हो गई। चोरों ने शो रूम के साइड गेट का कुण्डी को काटकर अंदर प्रवेश कर कई तालों को तोड़कर पूरे शो रूम को खंगाला।
लेकिन अंततः वहां रखे लैपटॉप और दराज में रखी लगभग बीस हजार रूपए के साथ सीसीटीवी का हार्ड डिस्क भी ले गए। लिहाजा चोरों की कारस्तानी का खुलासा भी मुश्किल हो गया।
मौके पर पहुंची पुलिस ने मुआयना कर चोरों की तलाश का आश्वासन दिया है। ज्ञातव्य है कि कुछ माह पूर्व ही पूर्णियां गोला चौक स्थित इसी एजेंसी के काउंटर से दिन दहाड़े दो लुटेरों ने लूट को अंजाम दिया था। इसमें से एक लुटेरा मौके पर ही पकड़ा गया था लेकिन लूटी गई राशि बरामद नहीं हो सकी । तभी से इस चौक पर पुलिस का पहरा था, लेकिन अब फिर उसे वापस ले लिया गया है।

मधेपुरा जिला मुख्यालय के भारत गैस शो रूम में चोरी
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
June 21, 2017
Rating:
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
June 21, 2017
Rating:
