मधेपुरा: लूटी गई टैबलेट के साथ दो गिरफ्तार, तकनीकी अनुसंधान से सफलता

7 जून को मधेपुरा जिले के मठाही के पास दो मोटर साइकिलों पर सवार अज्ञात अपराधकर्मियों द्वारा भारत फाइनेंस कंपनी के व्यवस्थापक मु. शाहनवाज़ से एक लाख रुपए और टैबलेट लूट ली गई थी।

इस बावत सदर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई थी। आखिरकार पुलिस की तकनीकी सेल द्वारा निरंतर पर्यवेक्षण कर दो लोगो को सौर बाजार थाने के कांप गांव में छापामारी कर लूटी गई टैबलेट के साथ गिरफ्तार कर लिया गया।

सदर थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज करने के बाद ही एस पी विकास कुमार ने टीम गठित कर कारवाई शुरू कर दी थी। गिरफ्तार अपराधियों ने बताया है कि उन्हें उक्त टैबलेट विकास कुमार नामक अपराधी ने दी है। विकास पुराना अपराधी है और अभी हाल तक वह पूर्णियां स्थित जुवेलाइन जेल में बंद था। हमलोग उसकी भी गिरफ्तारी के लिए तत्पर हैं।
  इस टीम में पु अ नि संजीव कुमार और महेश प्रसाद यादव, अभिषेक कुमार, अमर कुमार, कमांडो बिपिन कुमार, उदय कुमार सहित उनकी टीम शामिल थी।
मधेपुरा: लूटी गई टैबलेट के साथ दो गिरफ्तार, तकनीकी अनुसंधान से सफलता मधेपुरा: लूटी गई टैबलेट के साथ दो गिरफ्तार, तकनीकी अनुसंधान से सफलता Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on June 21, 2017 Rating: 5
Powered by Blogger.