
जानकारी के अनुसार पूर्ण शराब बंदी कानून का उल्लंघन करने वाले शराब बेचने वाले के घर मकान और दुकान सील करने के अभियान में आज जिले के सिंहेश्वर में बीडीओ के नेतृत्व में एक टीम, जिसमें थानाध्यक्ष बीडी पंडित, एएसआई सुर्यदेव प्रसाद सिंह, सिपाही रंजय कुमार, महेश कुमार, उपेंद्र कुमार, चौकीदार नजीर खान, चालक फिरोज खान, समसुल, कुलदीप थे, के साथ कमरगामा पहुंच कर कमरगामा बजरंगबली चौक के पास वार्ड नंबर 04 के पूर्व में धराये शराब माफिया मंटू सादा के घर और किराना दूकान को सील कर दिया।
वहीँ राधाकृष्ण चौक पर गम्हरिया प्रखंड के एकपरहा निवासी अरविंद कुमार का कबाड़ी दूकान भी सील कर दिया । बीडीओ द्वारा किये गये कारवाई से शराब माफिया में हड़कंप मचा हुआ है ।

सख्त शराबबंदी: फिर सील किये गए घर और कई दूकान
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
June 03, 2017
Rating:
