सुपौल। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कोसी वासियों के लिए खुशी भरी सौगात का एलान किया है। विदेश मंत्री ने सुपौल में पासपोर्ट कार्यालय खोले जाने की अनुमति दी है।
जानकारी के अनुसार सुपौल निवासी पूर्व केंद्रीय मंत्री सह भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैय्यद शाहनवाज हुसैन ने 18 अप्रैल को विदेश मंत्री से सुपौल में पासपोर्ट कार्यालय खोले जाने की मांग किया था।
पूर्व मंत्री के पत्र के आलोक में विदेश मंत्री ने आने वाले दिन में पासपोर्ट कार्यालय खोले जाने की मंजूरी दे दी है।
बता दें कि सुपौल में पासपोर्ट कार्यालय खुल जाने से कोसी प्रमंडल के सुपौल, सहरसा एवं मधेपुरा जिले के एक बड़ी आबादी को पासपोर्ट के लिए पटना और दरभंगा का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा।
विदेश मंत्री के इस फैसले को कोसी वासियों ने सरहाना करते उनके प्रति आभार प्रकट किया है। वहीं पूर्व मंत्री को रचनात्मक कार्यों की दिशा में पहल करने के लिए धन्यवाद दिया है।
खुश खबरीः सुपौल में जल्द खुलेगा पासपोर्ट कार्यालय, कोसीवासियों को सौगात
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
June 17, 2017
Rating:
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
June 17, 2017
Rating:

