
हत्या की घटना जिले के शंकरपुर थाना क्षेत्र के रायभीर गाँव में हुई है. मिली जानकारी के अनुसार शंकरपुर

इस मामले में एसपी ने मधेपुरा टाइम्स को पूर्ण जानकारी देते हुए बताया कि अज्ञात अपराधी मंटू कुमार नामक शख्स की गोली मारकर हत्या को अंजाम देकर फरार हो गए. पुलिस हर पहलू पर अनुसंधान कर रही है और जल्द ही मामले की खुलासा कर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. उधर हत्या के बाद मौके वारदात पर पहुंची शंकरपुर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल भेज दिया है.
दूसरी तरफ अपस्ताल और घर में परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो रहा है. इधर मृतक के परिजनों ने बताया कि मोटरसाइकिल पर सवार चार अपराधियों ने गाँव में घुसकर मंटू यादव की गोली मारकर हत्या कर दी और आराम से हथियार लहराते हुए भाग गए. घटना बुधवार की देर शाम की है.
फिलहाल अनुसंधान में पता चलना बाकी है कि आखिर हत्या का कारण क्या है और ये भी देखना है कि पुलिस कब तक हत्या के मामले का खुलासा कर हत्यारों को गिरफ्तार कर पाती है?
मधेपुरा: बेलगाम अपराधियों ने सीने में गोली मारकर की एक शख्स की हत्या
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
June 08, 2017
Rating:
