मधेपुरा जिले के चौसा प्रखंड परिसर में युवा राष्ट्रीय जनता दल के कार्यकर्ताओं केंद्र सरकार की जन विरोधी एवं वादाखिलाफी नीतियों के खिलाफ एक दिवसीय धरना प्रदर्शन का आयोजन किया।
धरना पर बैठे चौसा युवा राष्ट्रीय जनता दल के प्रखंड के युवा अध्यक्ष शशि कुमार यादव ने बताया कि केंद्र की मोदी सरकार को 3 साल बीत चुके हैं लेकिन उन्होंने जो युवाओं से वादा किया था वह अभी तक पूरा नहीं किया है. विकास के नाम पर कुछ भी नहीं दिख रहा है. कभी नोट बंदी तो कभी पैन कार्ड, कभी आधार कार्ड, सिर्फ नए नए नियम कानून से लोगो को परेशान किया जा रहा है. वही प्रखंड राजद नेत्री श्रीमती सीमा गुप्ता ने कहा कि केंद्र सरकार हम लोगों के साथ सिर्फ छलावा कर रही है. इस मौके पर प्रखंड राजद कार्यकारी अध्यक्ष गजेंद्र प्रसाद यादव ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार को 3 साल बीत चुके हैं लेकिन वह बता दें कि बिहार में विकास के नाम पर कहीं एक भी ईट रखा हो।
इस अवसर पर प्रखंड के दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे रमन कुमार यादव, जटा शंकर यादव, अनिल यादव, अमित कुमार आशीष कुमार, राहुल कुमार यादव, वेदानंद यादव, शमशेर अली, छत्तीस सिंह,निवास चंद्र यादव, नवीन कुमार शर्मा, आशीष कुमार, पिंटू ऋषि देव, नागो ऋषिदेव, सोनू कुमार, गौतम ठाकुर, कन्हैया शर्मा ,श्याम सुंदर यादव आदि मौजूद थे.
केंद्र सरकार की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ युवा राजद का धरना प्रदर्शन
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
June 08, 2017
Rating:
