मधेपुरा जिले के बिहारीगंज थाना क्षे़त्र में बुधवार की दोपहर हुई वज्रपात में खेत में काम कर रही एक 30 वर्षीय महिला की मौत हो गयी।
जानकारी के अनुसार लक्ष्मीपुर लालचंद पंचायत के वार्ड नंबर 06 निवासी कल्पना देवी अपने खेत में काम कर रही थी। इसी बीच हल्की बारिस और बादल की तेज गर्जना के साथ आकाशीय बिजली चमकने लगी। कुछ ही क्षण के बाद खेत में ही आकाशीय बिजली गिर पड़ी, जिसकी चपेट में आने से महिला की मौत हो गयी।
आस- पास के खेतों में कार्य कर रहे लोगों ने मृतका को घर पहुंचाया है। वज्रपात से मौत की सूचना स्थानीय अंचलाधिकारी को दी गयी है। परिजनों का कहना है कि पदाधिकारियों के दिशा-निर्देशन में ही महिला की अंत्यपरीक्षण कराया जायेगा।
फिलहाल मृतका के घर पर ग्रामीणों की भीड़ जुटी है।
(रिपोर्ट: रानी देवी)
(रिपोर्ट: रानी देवी)
कुदरत का कहर: वज्रपात से खेत में काम कर रही एक महिला की मौत
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
June 07, 2017
Rating:
