
यह शोभायात्रा मुरलीगंज जय रामपुर चौकी स्थित

शोभा यात्रा मुरलीगंज हाट बाजार, दुर्गा स्थान चौक, मिडिल स्कूल चौक होते हुए पुनः हनुमान मंदिर जय रामपुर पहुंच गई. जिससे किसी प्रकार की कोई सांप्रदायिक अनहोनी ना हो यहां पर मधेपुरा जिला के राजद जिलाध्यक्ष देव किशोर यादव, भाजपा जिलाध्यक्ष स्वदेश कुमार, मुरलीगंज प्रखंड राजद अध्यक्ष रुद्र नारायण यादव, सांसद प्रतिनिधि रामजी प्रसाद साह, जदयू के कार्यकर्ता विकास, दिलीप खान, मोहम्मद रईस, चांद अली, जन अधिकार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष प्रवेश यादव आदि मौजूद थे
अनुमंडल पदाधिकारी मधेपुरा संजय कुमार निराला एवं अनुमंडल आरक्षी अधीक्षक मधेपुरा, उदाकिशुनगंज अनुमंडल आरक्षी अधीक्षक, गम्हरिया थाना अध्यक्ष मुकेश कुमार, मुरलीगंज थानाध्यक्ष राजेश कुमार, अंचलाधिकारी आदि शोभायात्रा के साथ-साथ चल रहे थे. शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण माहौल में यह शोभा यात्रा संपन्न हुई.
इस भव्य शोभायात्रा का आयोजन श्रीराम सेना मुरलीगंज के द्वारा किया गया था. बहुत वर्षों के बाद इस तरह की शोभायात्रा निकली थी. इस शोभायात्रा को देखने के लिए लोग घरों से बाहर निकले घरों की छतों पर जमे थे. जिस समय यह शोभायात्रा निकल रही थी लगभग शहर के सभी दुकान बंद थे और दुकानदारों ने अपनी सहभागिता इस शोभायात्रा में दिखाई.
मुरलीगंज में हजारों की संख्या में लोगों ने लिया रामनवमी शोभायात्रा में भाग
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
April 06, 2017
Rating:
