सहरसा :
मंडल कारा में बंद कुख्यात अपराधी पप्पू देव को आज सहरसा से सेन्ट्रल जेल बक्सर भेज दिया गया। अफरातफरी मे लिए गए इस निर्णय के पीछे जेल में व्याप्त तनाव और पिछले लंबे समय से चल रहे गुटबाजी को मुख्य कारण बताया गया है।
जेल ट्रांसफर का फैसला इस तरह गोपनीय
और बारीकी से लिया गया कि पप्पू देव के समर्थकों को भनक तक नहीं लग पायी।
हालांकि पुलिस अधिकारी इस बात को सहर्ष स्वीकारते हैं की जिले में अपराध को कई घटनाओं के पीछे का दिमाग जेल के भीतर से तैयार किया गया था। हालांकि जेल ट्रांसफर का एक कारण निकाय चुनाव भी माना जा रहा है। पिछले पंचायत चुनाव के पूर्व जिले में एक मुखिया की गोली मरकर हुई हत्या के पीछे भी पुलिस पप्पू देव
का दिमाग मानती है।
यह बात पुलिस को मोबाईल सर्विलान्स से पता चला है। एक सप्ताह पूर्व तक सहरसा जेल में अनशन पर बैठे पप्पू देव और उसके समर्थकों के चलते जेल का माहौल गरम हो गया था। सूत्रों ने बताया कि पप्पू देव को छह महीने के लिए बक्सर जेल भेजा गया है। विधानसभा चुनाव के समय देव को गया सेन्ट्रल जेल भेजा गया था।
पप्पू देव के फरार होने की बात अफवाह, भेजे गए बक्सर जेल !
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
April 24, 2017
Rating:
