मधेपुरा जिले घैलाढ़ प्रखंड के घैलाढ़ पंचायत के रामनगर गांव वार्ड नंबर 12 में घैलाढ़ पंचायत के पूर्व मुखिया रामफल रजक की मां पनिया देवी (70 वर्ष) की मौत ठनका गिरने से हो गई.
वहीँ घैलाढ़ पूर्वी महादलित टोला वार्ड नंबर 5 में ठनका गिरने से तीन महिलाएं झुलस गई जिसमें नीलम कुमारी (18 वर्ष), तेतरी देवी (50 वर्ष) हैं जो एक ही परिवार के सदस्य हैं. शाम में हुई तेज बारिस और आंधी-ओलावृष्टि के साथ बिजली गिरने से ये नुकसान है. ठनका गिरने से इनका घर भी जल गया वहीँ मनोरमियां देवी पति दयाराम मंडल के घर पर भी ठनका गिरने से मनोरमियां देवी (45 वर्ष) झुलस गई और घर भी जल गया. यहाँ चार बकरी के भी मर जाने की सूचना है.
घायलों को इलाज के लिए घैलाढ़ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां घायलों का इलाज हो पाया। अन्य कई जगहों से समाचार आना बाकी है.
घायलों को इलाज के लिए घैलाढ़ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां घायलों का इलाज हो पाया। अन्य कई जगहों से समाचार आना बाकी है.
देर शाम: ठनका गिरने से एक की मौत, तीन महिलायें झुलसी, 4 बकरियां मरी
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
April 19, 2017
Rating:
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
April 19, 2017
Rating:

