मधेपुरा: गृहमंत्री के आगमन को लेकर एनडीए की बैठक, विधायक बबलू सिंह मौजूद

25 अप्रैल को सहरसा के पटेल मैदान मे आयोजित होने वाली वीर कुंवर सिंह जयंती सह विजयोत्सव समारोह के अवसर पर भारत के गृहमंत्री राजनाथ सिंह के आगमन  एवं समारोह को को लेकर मधेपुरा जिले के पुरैनी प्रखंड मुख्यालय में एक बैठक की गई.

     वीर कुंवर सिंह जयंती सह विजयोत्सव समारोह को सफलतापूर्वक संपन्न करने सहित अधिक से अधिक एनडीए कार्यकर्ताओ को समारोह मे शिरकत करने को लेकर  प्रखंड मुख्यालय स्थित श्री शंकर गौशाला परिसर मे भाजपा प्रखंड अध्यक्ष योगेन्द्र राम की अध्यक्षता मे एनडीए कार्यकर्ताओ की बैठक में उपस्थित छातापुर विधायक नीरज कुमार बबलू ने एनडीए कार्यकर्ताओ को संबोधित करते हुए कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव मे एनडीए कोशी के सभी सीटों पर चुनाव जीत कर आएगी ।   
     विधायक ने कहा कि गृहमंत्री राजनाथ सिंह कोशी की धरती पर काफी अरसे के बाद पधार रहे हैं. उन्होंने कार्यकर्ताओ से अपील की कि अधिक से अधिक संख्या मे सहरसा के पटेल मैदान पहुंचे और कार्यक्रम को सफल बनाए । उन्होंने बताया कि गृहमंत्री के हाथो वीरकुंवर सिंह के प्रतिमा का भी अनावरण किया जाएगा ।
        मौके पर आलमनगर से एनडीए के विधानसभा प्रत्याशी रह चुके चंदन सिंह, विलाश शर्मा, रौशन कुशवाहा, पवन झा, नारायण चौधरी, धर्मेन्द्र यादव, कैलाश निराला, शंभु यादव, रंजन रवि, मनोज सिंह, विवेकानंद साह, निरंजन झा, गोपाल दास, भरत झा, लोजपा अध्यक्ष अशोक पंडित, कैलाश पोद्दार, महेश पोद्दार,कैलाश सिंह, जयप्रकाश पासवान, सुशील राम, राजू पंडित, मुन्ना पंडित, उपेन्द्र राम, प्रभाष चौधरी  व अन्य उपस्थित थे।
मधेपुरा: गृहमंत्री के आगमन को लेकर एनडीए की बैठक, विधायक बबलू सिंह मौजूद मधेपुरा: गृहमंत्री के आगमन को लेकर एनडीए की बैठक, विधायक बबलू सिंह मौजूद Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on April 19, 2017 Rating: 5
Powered by Blogger.