
पहले ही दिन चार महिलाओं ने दाखिल किया नामांकन: मधेपुरा के वार्ड न0 14 से निवर्तमान पार्षद ध्यानी यादव का क्षेत्र महिलाओ के लिए सुरक्षित हो जाने के कारण उनकी धर्मपत्नी रेखा देवी ने उक्त वार्ड से नामांकन पत्र दाखिल किया है। उधर वार्ड न0 26 से पूर्व पार्षद ममता देवी फिर से चुनाव मैदान में उतर चुकी है। उन्होंने ने ही पहला पर्चा दाखिल किया। इसके अतिरिक्त वार्ड न0 1 से मीना देवी और वार्ड न0 18 से रेनू देवी ने पहले दी ही अपना नामांकन पत्र अनुमंडलाधिकारी के समक्ष दाखिल किया।
ज्ञातव्य है कि मधेपुरा नगर परिषद् के 26 वार्डों में 23131 पुरुष, 19698 महिला और एक अन्य के साथ कुल 42830 मतदाता हैं। मुरलीगंज नगर परिषद् के 15 वार्डों में 10081 पुरुष और 8909 महिला मतदाताओ के साथ कुल 18990 मतदाता हैं।
नगर निकाय गाथा: मधेपुरा नगर परिषद् और मुरलीगंज नगर पंचायत में नामांकन शुरू
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
April 19, 2017
Rating:
