मधेपुरा में अभी शाम को आए जोरदार तूफ़ान ने जनजीवन को अस्तव्यस्त कर दिया. तूफ़ान अपने साथ बारिश भी लाई और जमकर ओलावृष्टि भी हुई जिससे बड़े नुकसान की आशंका है.शाम में अचानक ही जिले समेत आसपास के क्षेत्र में अँधेरा छा गया और तूफ़ान के साथ बारिश होने लगी. आसमान से कड़कती बिजली ने लोगों के दिलों में खौफ पैदा कर लिया और ओलावृष्टि ने किसानों को फिर से समस्या में डाल दिया है. जहाँ खेतों में फसल को नुकसान पहुँचने की आशंका है वहीँ जिले में कई जगह बड़े पेड़ों के गिरने से जनजीवन पर विपरीत असर पड़ा है. आम के छोटे फलों को जिले में नुकसान पहुंचा है. पर हालांकि जिले के कई प्रखंडों में तूफ़ान की कोई खबर नहीं है. चौसा मधेपुरा मुख्य मार्ग पर तेज आंधी आने से एक बड़ा पीपल का पेड़ गिर पड़ा जिससे पूरा सड़क जाम है. पेड़ चौसा में कृषि फार्म के पास गिरा है. जिले भर में हुए नुकसान का जायजा अभी लिया जा रहा है.
(नि.सं.)
मधेपुरा में आंधी-तूफ़ान और ओलावृष्टि से जनजीवन अस्तव्यस्त
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
April 19, 2017
Rating:
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
April 19, 2017
Rating:
