मधेपुरा जिले के घैलाढ़ प्रखंड के घैलाढ़ पंचायत वार्ड नंबर 5 महादलित टोला में कल शाम प्राकृतिक तेज आंधी बारिश से वज्रपात हुआ था, जिसमें पवन ऋषि देव के घर वज्रपात होने से घर जलकर राख हो गया था एवं घर में दो महिलाएं भी झुलस गई थी.
घटना के प्रति संवेदनशीलता दिखाते हुए त्वरित कार्यवाही में अंचलाधिकारी सतीश कुमार के द्वारा पवन ऋषि देव को अग्नि सहायता राशि 9800 रुपए चेक के द्वारा एवँ झोपड़ी अनुदान राशि 4100 रुपए की चेक राशि प्रखंड प्रमुख सुमन देवी के हाथों से प्रदान करवाया गया.
मौके पर पूर्व जिला परिषद दिनेश चंद्र यादव उर्फ फौजी, पंचायत समिति सदस्य तरुण देवराम, पैक्स अध्यक्ष दीप नारायण कामती, मुखिया अनंत मंडल, सी आई ब्रजेश कुमार, नाजिर जयकुमार यादव समेत कई ग्रामीण मौजूद थे.

मधेपुरा: कल के वज्रपात के शिकार गृहस्वामी को मिली प्रशासन की राहत
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
April 20, 2017
Rating:
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
April 20, 2017
Rating:
