मधेपुरा जिले के मुरलीगंज एवं आसपास के इलाको में आये दिन मोटरसाइकिल लुटेरो ने अपनी सक्रियता बढ़ाई थी । मुरलीगंज थाना अध्यक्ष राजेश कुमार के तत्परता से बाइक लुटेरे गैंग को निष्क्रिय करने में सफलता मिल रही है। आज एक ऐसे बाइक लुटेरे गिरोह पर मुरलीगंज पुलिस ने शिकंजा कसा जो मुरलीगंज सहित आसपास के इलाको से मोटरसाइकिल लूट कर इस जिले से दूसरे जिले में बेचा करते थे।
मुरलीगंज थाना में आयोजित एक प्रेसवार्ता में मुरलीगंज थाना अध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि मोटरसाइकिल लुटेरे गिरोह के खिलाफ सघन अभियान चलाया जा रहा था। उसी अभियान के तहत बिजली यादव उर्फ़ विजय यादव पिता स्व0 उपेन्द्र यादव उर्फ़ भुमल यादव साकिन मैलवारा टोला खुशरूपट्टी थाना मुरलीगंज जिला मधेपुरा निवासी को गिरफ्तार किया गया है ।
बिजली उर्फ़ विजय यादव पूर्णिया जिले के बरहारा थाना कांड संख्या 66/17 मोटरसाइकिल लूट कांड का अभियुक्त है। पूछ ताछ के दौरान इनके अंतरजिला गिरोह का उद्भेदन हो पाया है । कुछ दिन पहले बरहरा थाना क्षेत्र से लूटी गयी ग्लैमर बाइक को बरामद कर बरहरा थाना को सुपुर्द किया गया था। उसमे भी इन गिरोह की सक्रियता पायी गयी है। इससे पहले दिनांक 15 / 3/ 2017 को शाम के 8:00 बजे रत्तनपट्टी से मीरगंज जानेवाली सड़क पर काले रंग की हीरो पैसन प्रो मोटरसाइकिल लूटी गयी थी । मोटरसाइकिल को पूर्णिया जिले के चंद्रहि थाना धमधाहा निवासी मुन्ना यादव पिता सीताराम यादव के घर से बरामद किया गया। मुन्ना यादव धमधाहा थाना कांड संख्या 74/17 दिनांक 15/2/2017 धारा 392 का अभियुक्त है। बरामद की गयी मोटरसाइकिल का नम्बर प्लेट बदल कर प्रयोग कर रहा था।
थाना अध्यक्ष ने बताया कि मुन्ना यादव को गिरफ्तार कर धमधाहा थाना को सुपुर्द कर दिया गया है और बिजली उर्फ़ विजय यादव को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। अनुसंधान जारी है गिरोह के अन्य सदस्यों को भी जल्द ही पुलिस गिरफ्तार कर लेगी।

पुलिस की बड़ी सफलता: बाइक लुटेरा मुन्ना और बिजली यादव गिरफ्तार  
 
        Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
        on 
        
April 23, 2017
 
        Rating: 
      
 
        Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
        on 
        
April 23, 2017
 
        Rating: