
जिला प्रशासन द्वारा समाहरणालय स्थित बाबा साहेब


वेद व्यास कॉलेज में लोजपा द्वारा आयोजित अम्बेदकर जयंती समारोह में प्रदेश महासचिव श्रवण कुमार अग्रवाल ने उनके विचारो पर प्रकाश डालते हुए उनके बताये रास्ते पर चलने की सलाह दी। जिला अध्यक्ष दिनेश कुमार पासवान ने अध्यक्षता करते हुए आंबेडकर को आधुनिक भारत का निर्माता कहा। इस अवसर पर समारोह का सञ्चालन दलित सेना के अध्यक्ष कपिलदेव पासवान ने किया। समारोह में सुनीत सिंह, कुन्दन सिंह, संजय यादव, केशव शर्मा, अशोक पंडित आदि सहित अन्य ने विचार व्यक्त किये। उधर एबीवीपी ने भी मधेपुरा के बी पी मंडल चौक पर अम्बेदकर जयंती मनाया.
भाजपा के मधेपुरा मंडल ग्रामीण अध्यक्ष बाल किशोर यादव की अध्यक्षता में मठाही दलित टोला में अम्बेदकर जयंती समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर गत विधान सभा में प्रत्याशी रहे डॉ बिजय कुमार बिमल ने कहा कि आंबेडकर के विचारों को आत्मसात कर दलित बस्तियों में जाकर उन्हें हर सुख सुविधा उपलब्ध कराने के लिए सक्षम बनाने की जरुरत है। उन्होंने इस अवसर पर दलित बच्चों के बीच कॉपी और कलम का भी वितरण कर उन्हें शिक्षित होने की सलाह दी। इस अवसर पर श्रीचन्द्र पोद्दार,रमेश गुप्ता, दिलीप यादव, अरुण यादव, क्रांति कर्ण, रोशन पोद्दार आदि ने भी उन्हें नमन किया ।
मधेपुरा: संविधान निर्माता बाबा साहेब भीम राव अम्बेदकर की जयंती पर किया नमन
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
April 14, 2017
Rating:
