मधेपुरा में फिर एक बार चिकन पॉक्स का कहर हुआ शुरू, पहुंची मेडिकल टीम

मधेपुरा जिले के मुरलीगंज प्रखंड अंतर्गत जीतापुर वार्ड नंबर 1 में फिर एक बार चिकन पॉक्स ने अपना पर फैलाना शुरू कर दिया है. डॉक्टरों की राहत टीम ने मौके पर पहुंचकर पीड़ितों के बीच आवश्यक दवाई दी.

     मुरलीगंज प्राथमिक स्वास्थ्य उपकेंद्र से मेडिकल टीम में डॉ शंभूनाथ सूरज, डॉ. एस एस तारा एवं डॉ लालबहादुर ने पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया और प्रभावित लोगों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। टीम के द्वारा जीतापुर वार्ड नंबर 1 पहुंचकर चिकन पॉक्स प्रभावित लोगों से मिलकर उन्हें दवाइयां एवं आवश्यक जानकारियां विधि एवं बचाव के लिए सफाई पर विशेष ध्यान रखने को कहा गया. प्रभावित लोग और  पीड़ितों के बीच आवश्यक दवाईयां भी बांटी गई.
    प्रभावितों में ध्यानी कुमारी उम्र 10 वर्ष, मिलन कुमार उम्र 8 वर्ष, करण कुमार उम्र 9 वर्ष, पवन और  करण कुमार की उम्र 9 वर्ष, पवन कुमार उम्र 30 वर्ष, नरेश कुमार उम्र 6 वर्ष, राज कुमार उम्र 4 वर्ष, मीरादेवी उम्र 28 वर्ष,  कुमार उम्र 5 वर्ष, शुभम कुमार उम्र 4 वर्ष, रितु कुमारी उम्र 17 वर्ष, सुनीता देवी उम्र 30 वर्ष, प्रिंस कुमार उम्र 3 वर्ष, सतनी कुमारी उम्र 2 वर्ष, स्वीटी कुमारी उम्र 4 वर्ष, बिट्टू कुमार उम्र 5 वर्ष, शिवम कुमार उम्र 10 वर्ष, संतोष कुमार उम्र 16 वर्ष, बेचनी कुमारी उम्र 6 वर्ष, पिन्टू ऋषि देव उम्र 28 वर्ष, लीला देवी उम्र 48 वर्ष, रंजीत कुमार उम्र 18 वर्ष, सुखु कुमार उम्र 18 वर्ष आदि शामिल हैं.
मधेपुरा में फिर एक बार चिकन पॉक्स का कहर हुआ शुरू, पहुंची मेडिकल टीम  मधेपुरा में फिर एक बार चिकन पॉक्स का कहर हुआ शुरू, पहुंची मेडिकल टीम  Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on March 20, 2017 Rating: 5
Powered by Blogger.