पांच राज्यों में संपन्न हुए विधानसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में मिली सफलता पर मुरलीगंज भाजपा नगर अध्यक्ष मनोज कुमार के नेतृत्व में एक जुलूस निकाला गया.
जिसमें भाजपा के कार्यकर्ताओं ने शहर में होली मना कर हर्षोउल्लास प्रकट किया.
यह जुलूस सिनेमा हॉल चौक से प्रारंभ होकर गोल बाजार, हाट बाजार, दुर्गा स्थान चौक, कार्तिक चौक, गौशाला, काशीपुर, गोल बाजार, झील चौक, मीरगंज होते हुए पुन: सिनेमा हॉल चौक पहुंचकर समाप्त हुई.
इस जुलूस में विनोद कुमार बाफना, मुकेश कुमार सिंह, सुशील साह, विकास आनंद, रवि आनंद, मनीष, सूरज पंसारी, दिनेश मंडल, नरेंद्र शाह, सुरेंद्र यादव, मनोज महतो, विजय कुमार, गंगा मंडल, कन्हैया जयसवाल, रविंद्र भगत, रामानंद मंडल, राम प्र. मंडल, निशा भारती, श्याम भगत, दिलावर ठाकुर, किशोर भगत, प्रशांत पप्पू, संतोष सौरभ, दीपक शाह, संजीव कुमार, भोला, सोनी, नीरज समेत बहुत सारे कार्यकर्ता ने भाग लिया.
यह जुलूस सिनेमा हॉल चौक से प्रारंभ होकर गोल बाजार, हाट बाजार, दुर्गा स्थान चौक, कार्तिक चौक, गौशाला, काशीपुर, गोल बाजार, झील चौक, मीरगंज होते हुए पुन: सिनेमा हॉल चौक पहुंचकर समाप्त हुई.
इस जुलूस में विनोद कुमार बाफना, मुकेश कुमार सिंह, सुशील साह, विकास आनंद, रवि आनंद, मनीष, सूरज पंसारी, दिनेश मंडल, नरेंद्र शाह, सुरेंद्र यादव, मनोज महतो, विजय कुमार, गंगा मंडल, कन्हैया जयसवाल, रविंद्र भगत, रामानंद मंडल, राम प्र. मंडल, निशा भारती, श्याम भगत, दिलावर ठाकुर, किशोर भगत, प्रशांत पप्पू, संतोष सौरभ, दीपक शाह, संजीव कुमार, भोला, सोनी, नीरज समेत बहुत सारे कार्यकर्ता ने भाग लिया.
बीजेपी की जीत पर मुरलीगंज भाजपा कार्यकर्ताओं ने मनाई होली
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
March 11, 2017
Rating:
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
March 11, 2017
Rating:

