कोसी शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से एमएलसी के लिए मतदान शांतिपूर्वक संपन्न

कोसी शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से बिहार विधान परिषद् के सदस्य के निर्वाचन हेतु आज मधेपुरा के 13 प्रखंड मुख्यालयों में बनाए गए केन्द्रों पर शांतिपूर्वक चुनाव संपन्न हो गया.
जमकर हुए मतदान का औसत प्रतिशत 85% से अधिक होने की सम्भावना है.

मुरलीगंज: मधेपुरा जिले के मुरलीगंज प्रखंड प्रखंड परिसर में कोशी शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र में भी
मतदान का काम शांतिपूर्वक संपन्न हुआ.बता दें कि  तीन उम्मीदवार खड़े हैं. जिनके भाग्य के फैसले के लिए आज मतदान  केंद्रों पर कोसी क्षेत्र के शिक्षकों द्वारा मतदान किया गया. पहले नंबर पर भाजपा समर्थित उम्मीदवार प्रोफेसर जगदीश चंद्र दूसरे नंबर पर संजीव कुमार सिंह जोर गठबंधन सरकार की ओर से समर्थित है तथा तीसरे नंबर पर नीतेश कुमार निर्दलीय उम्मीदवार  के रूप में हैं.
    प्रखंड परिसर में स्थित  मतदान केंद्र पर मतदाताओं द्वारा आज सवेरे 8:00 बजे नियत समय से  मतदान प्रारंभ कर दिया गया. सुबह से मतदान
की प्रक्रिया बहुत ही धीमी रहे यहां कुल 102  मतदाता है तीन तक 88 मतदाता  ने मतदान किया.  पीठासीन पदाधिकारी के रुप में प्रतिनियुक्ति कुमारखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी मणी कला कुमारी ने बताया कि मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ और किसी तरह की कोई भी समस्या नहीं उत्पन्न हुई है. केपी महाविद्यालय के शिक्षक बलदेव लक्ष्मी उच्च विद्यालय के शिक्षक भुवनेश्वरी मुरहो उच्च विद्यालय के शिक्षक आनंदी कॉलेजिएट स्कूल के शिक्षक एवं विभिन्न दलों से जुड़े राजनीतिक कार्यकर्ता प्रखंड परिसर के बाहर अपने अपने खेमे में बैठे दिखे. बीजेपी यानि प्रो जगदीश चंद्र के खेमे में विनोद बाफना, अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रांतीय कार्यकारिणी सदस्य मनोज कुमार भगत, नगर अध्यक्ष भाजपा रामानंद मंडल, शिक्षक निशा कुमारी, जिला अध्यक्ष महिला मोर्चा अमित आनंद, युवा मोर्चा प्रखंड अध्यक्ष संतोष सौरव, नगर उपाध्यक्ष मुकेश सिंह आदि प्रखंड परिसर से बाहर बीजेपी समर्थित उम्मीदवार के  खेमे का संचालन करते दिखे. वहीँ गठबंधन की ओर से राजीव कुमार मुखिया परमानंदपुर विजय कुमार यादव नगर अध्यक्ष राजद बाबा दिनेश मिश्रा  मिथिलेश कुमार प्रोफेसर राधेश्याम यादव विकास कुमार झा बेचो सिंह प्रभात रंजन उर्फ़ छोटू जी मौजूद थे.

घैलाढ़: मधेपुरा जिले के घैलाढ़ कोसी शिक्षक निर्वाचन मतदान केंद्र प्रखंड कार्यालय के कृषि भवन में गुरुवार को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई जहां 9 मार्च को सुबह 8:00 बजे से 4:00 बजे तक मतदाताओं ने अपने वोट गिराए.
     जबकि 8:00 बजे से लेकर 11:00 बजे तक 15 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग प्रयोग किया था. इस प्रखंड में कुल मतदाताओं की संख्यां 180 थी, जिसमें 4:00 बजे तक 149 ही वोटिंग मतदाताओं द्वारा मतपेटियों में कैद हुई. लगभग 83 प्रतिशत वोटिंग डाला गया, वहीँ इस वोटिंग दौरान जिला पदाधिकारी मोहम्मद सोहैल तथा एसपी विकास कुमार ने मतदान केंद्रों पर पहुंचकर मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया. निरीक्षण दौरान मतदाताओं एवं कर्मियों को कई दिशानिर्देश दिए और शांतिपूर्वक मत का प्रयोग करने को कहा जिससे मतदाताओं में किसी तरह की  दिक्कत महसूस ना हो. उधर घैलाढ़ थाना अध्यक्ष राजेश कुमार II तथा एएसआई पशुपति सिंह अपने पुलिस बल के साथ मुस्तैद तरीके से अपनी कमान संभाल रहे थे.


पुरैनी: 46 कोसी शिक्षक निर्वाचन मतदान केंद्र संख्या 23 प्रखंड विकास पदाधिकारी कार्यालय पुरैनी के परिसर मे गुरुवार को  चूशत दुरूस्त व्यवस्था के बीच  शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई । सुबह 8:00 बजे से 4:00 बजे तक मतदाता अपने वोट गिराए प्रखंड में कुल 46 मतदाताओ मे से 40 मतदाताओ ने अपने मत का प्रयोग किया ।  इस प्रकार 95% से अधिक मतदान का प्रतिशत रहा।मतदान के दौरान पीठासीन पदाधिकारी के रूप मे  तैनात ग्वालपाड़ा के प्रखंड विकास पदाधिकारी सिवेश कुमार सिंह की निगरानी मे पी 1 अमित कुमार पी 2 उमेश कुमार, एवं पी 3 मो जाकिर के अलावे माइकरोआबजर्बर चंदन कुमार वेबकासटिंग पर अमित कुमार अपने अपने कार्य पर मुस्तैद दिखे। वहीँ स्टैटिक दंडाधिकारी के रूप मे आरडब्ल्यूडी के कार्यपालक अभियंता उदाकिशुनगंज सुशील कुमार प्रसाद की देखरेख मे पुरैनी थाना के एसआई रामश्रय शर्मा व नरेश पासवान के अलावे महिला व पुरूष बल तैनात थे। वही मतदान केंद्र पर महिला मतदाताओ की पहचान के लिए महिला पर्यवेक्षिका किरण कुमारी मौजूद थी.
    उधर सिंहेश्वर में 140 में 109 मतदान हुआ जबकि गम्हरिया में 46 में 38 मतदाताओं ने मत का प्रयोग किया. अन्य जगहों से भी शांतिपूर्वक मतदान की सूचना है.
(एमटी टीम)
कोसी शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से एमएलसी के लिए मतदान शांतिपूर्वक संपन्न कोसी शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से एमएलसी के लिए मतदान शांतिपूर्वक संपन्न Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on March 09, 2017 Rating: 5
Powered by Blogger.