मधेपुरा जिले के चौसा थाना क्षेत्र के अभिया टोला के पास आज सुबह दो पियक्कड़ मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किये गए की पहचान फुलकिया टोला बसैठा के वीरेंद्र सिंह एवं खगेश कुमार के रूप में की गई।
चौसा थाना अध्यक्ष सुमन कुमार सिंह ने बताया कि आज करीब सुबह 7:00 बजे गस्ती के दौरान दो पियक्कड़ को ने नशे में धुत होकर पुलिस गाड़ी को ही हाथ देखकर रोकने का इशारा किया. दोनों मस्ती में झूम रहे थे और मुँह से शराब की बास आ रही थी. फिर उसका मेडिकल जांच कराया गया तथा चौसा थाना कांड संख्या 74 /17 धारा 37 बी सी दर्ज कर जेल भेज दिया गया। दोनों की पहचान फुल किया टोला बसैठा के वीरेंद्र सिंह एवं खगेश कुमार के रूप में की गई।

शिकार ही शिकारी के पास आया: पियक्कड़ों ने पुलिस गाड़ी को ही रूकने का किया इशारा
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
March 26, 2017
Rating:
