जिले में कालाबाजारी के अनाज के पकड़ाने में
वृद्धि का एक अर्थ निकाला जा सकता है कि सरकारी कर्मी और कालाबाजारियों का गठबंधन मजबूत
हो रहा है.
आज
भी मधेपुरा जिले और थानाक्षेत्र के कॉमर्स कॉलेज के पास गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस
और प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी ने छापा मारकर 132 बोरा चावल बरामद किया. बताया जाता है
कि पुलिस को सूचना मिली थी कि डोमी यादव नाम के व्यक्ति के घर में सरकारी अनाज के कई
बोरे रखे हुए हैं. सूचना पर पुलिस ने छापा मारा तो डोमी यादव मौके से फरार हो गया.
जानकारी दी गई कि 71 बोरा चावल डोमी यादव के दूकान से, 36 बोरा पीछे गोदाम से तथा 24
बोरा चावल एक ऑटो से बरामद किये गए और मौके पर मिठाई ओपी प्रभारी महेश यादव भी मौजूद
थे.
एसडीओ
संजय कुमार निराला ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी में चावल बरामदगी हुई
है और प्राथमिकी भी दर्ज की जा चुकी है. वैसे ये चावल सील्ड नहीं थे, पर वहां से धागा-सूई
आदि मिले हैं जो संकेत दे रहे हैं कि ये कालाबाजारी के चावल हो सकते हैं.
मधेपुरा: कालाबाजारी का 131 बोरा सरकारी चावल धराया
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
January 14, 2017
Rating:
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
January 14, 2017
Rating:

