सुबह से ही सभी विद्यालय के छात्र-छात्राओं के
द्वारा निकाली गई प्रभात फेरी जनमानस में देश भक्ति की याद दिलाती रही।
सुबह से मौसम भी अच्छा रहने के कारण सभी लोगो ने जम कर गणतंत्र दिवस मनाया ।
सुबह से मौसम भी अच्छा रहने के कारण सभी लोगो ने जम कर गणतंत्र दिवस मनाया ।
आज प्रखंड में
प्रखंड प्रमुख चंद्र कला देवी, पशु चिकित्सालय
में डा. सुरेंद्र कुमार, अंचल कार्यालय में सीओ जय जय राम
यादव, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सा
पदाधिकारी डा. आनंद कुमार भगत, व्यापार मंडल में अध्यक्ष
गजेंद्र कुमार यादव, जदयू कार्यालय में अध्यक्ष हरेन्द्र
मंडल, राजद कार्यालय में अध्यक्ष कार्तिक यादव, रामपटटी और राम जानकी ठाकुरबाडी में सिंहेश्वर मुखिया किशोरी प्रसाद सिंह,
राम जानकी मंदिर में व्यापार संघ के महासचिव अशोक कुमार भगत,
चौधरी ठाकुरबाडी में सिन्हेश्वर सरपंच राजीव कुमार, एसभी गुरूकुल में प्रिंसिपल ने ,
डीएल पब्लिक स्कूल में डाइरेक्टर लक्ष्मी प्रसाद ने झंडा तोलन किया
।
साथ ही पथराहा महादलित टोला में डीएम मो. सोहेल, रामपटटी
मुसहरी टोला में दशरथ ऋषिदेव ने, लालपुर सरोपटटी के महिन्द्रा
एंड महिन्द्रा कंपनी परिसर में डीडीसी मिथिलेश कुमार, बुढावे
मुसहरी में विधुत कार्यपालक अभियंता ने, राम टोला सुखासन में
जिला भू-अर्जन पदाधिकारी कृष्ण मोहन प्रसाद, डंडारी मुसहरी
टोला में नेती ऋषिदेव ने भी झंडा तोलन
किया ।
मौके पर बीडीओ अजीत कुमार,
एमओ नरेश जयसवाल, प्रखंड पशु चिकित्सक श्वेता
रानी, एलइओ मीना कुमारी, पीओ संजय
कुमार, बीसीओ वरूण कुमार, दिनेश कुमार
यादव, जदयू के जिला महा सचिव दीपक यादव, राजेश झा, विमल
चौघरी, निर्मल चौधरी, बच्चा झा , कैलाश भगत, मनोज यादव, गोपाल
यादव, श्यामा सुन्दर प्रसाद यादव, रामु
यादव, राजेन्द्र यादव, शंभू मंडल,
शिवजी राम, निरज मंडल, उमेश
मंडल, पीटीऐ वीर अभिमन्यु, जई संजय कुमार, कृषि समन्वयक गुंजेश कुमार, संजय सुमन, पीआरएस गोविंदा कुमार, अफरोज आलम, प्रमोद कुमार, किसान
सलाहकार पिंटू कुमार, मुस्तफा, पंकज
कुमार, शंकर कुमार, मौजूद थे ।
राष्ट्रभक्ति के रंग में सराबोर रहा मधेपुरा का सिंहेश्वर प्रखंड
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
January 26, 2017
Rating:
