
जिले भर में जहाँ प्रशासन के अलावे
सत्ताधारी दल के नेताओं और आम लोगों ने शराबबंदी के समर्थन में मानव श्रृंखला को
सफल बनाने के लिए आगे आ गए वहीँ कई एनडीए से जुड़े भी कई लोग मानव श्रृंखला का
हिस्सा बनते दिखे. स्कूली बच्चों के अलावे बड़ी संख्यां में महिलाओं की भागीदारी
ने एक बार फिर साबित
कर दिया कि बिहार में अब शराब के खिलाफ सरकार के अभियान में
लगभग सारे लोग सडकों पर आने को भी तैयार हैं. मधेपुरा में एतिहासिक मानव श्रृंखला
में जहाँ महिलाओं की बड़ी भागेदारी देखि गई वहीँ बुजुर्गों को भी इसमें शामिल पाया
गया.

जिला मुख्यालय में जहाँ जिलाधिकारी मो० सोहैल, पुलिस अधीक्षक विकास कुमार, अन्य पुलिस पदाधिकारी, कमांडो टीम सुरक्षा समेत विधि-व्यवस्था बनाये रखने में सक्रीय दिखे वहीँ


एक तरफ जहाँ राज्य भर से जहाँ
लाखो-करोड़ों लोगों के जुड़ने की खबर आ रही है वहीँ मधेपुरा मे भी इसके समर्थन में
लाखों लोग विभिन्न सडकों पर मानव श्रृंखला का हिस्सा बन कर इस ऐतिहासिक क्षण के
गवाह बने.
हालांकि इस दौरान छिटपुट दुर्घटनाओं और लोगों
के घायल और बेहोश होने की खबर भी मधेपुरा के विभिन्न इलाकों से आती रही.
(MT-Team)
बिहार ने रचा इतिहास: मधेपुरा में भी उम्मीद से दुगुना लोगों का हुजूम मानव श्रंखला में
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
January 21, 2017
Rating:
