मधेपुरा जिले के सिंहेश्वर प्रखंड में
भी मानव श्रृंखला का दिन यादगार रहा.
प्रखंड क्षेत्र में 17 किलोमीटर की मानव श्रृंखला में भाग लेने वाले लोगों
की संख्या काफी अधिक रही.
34 हजार लोगों को इसमें सम्मिलित होना था पर एक लाख
महिला, पुरूष, स्कूली
बच्चे मानव श्रृंखला में भाग लेने को उमड़ पडे. क्षेत्र में जन प्रतिनिधियों
द्वारा जगह जगह बैलून, फूलों, पोस्टर और बैनरों से सजा तोरण द्वार
मानव श्रृंखला में लोगों के दिल से जुड़ने की कहानी कह रहे हैं.
सिंहेश्वर प्रखंड मुख्यालय के शर्मा चौक
पर विधायक रमेश ऋषिदेव के साथ स्थानीय जन प्रतिनिधियों और जदयू के कार्यकर्ताओं की
जहाँ भीड़ थी वहीँ भीड़ अधिक होने के कारण कहीं-कहीं तीन तीन पंक्तियों में मानव
श्रृंखला बनाई गई थी.
इस मानव श्रृंखला को सफल बनाने में बीडीओ अजीत कुमार, सीओ जय जय राम यादव, ऐमो
नरेश जयसवाल के अलावे ने
डॉ. आनंद भगत,
पशु चिकित्सक डॉ सुरेन्द्र प्रसाद,जिप सदस्य सूरज सिंह और अभिलाषा देवी, प्रमुख चंद्र कला देवी, सरपंच
राजीव कुमार, मुखिया
सिंहेशवर किशोरी प्रसाद सिंह, सुखासन किशोर कुमार पप्पू, बैहरी शेखर गुप्ता, पटोरी
संजय ऋषिदेव,
समाजसेवी पिंटू यादव, राजेश झा, जय प्रकाश यादव, मंजूर आलम, परवेज आलम, संजीव कुमार टुबलू, मनोज भास्कर, व्यापार संघ महा सचिव अशोक भगत, दिलीप खंडेलवाल, डब्ल्यू
गुप्ता,
अमरनाथ अग्रवाल, इंद्र देव स्वर्णकार, जदयू
के प्रखंड हरेन्द्र मंडल, जिला महासचिव दीपक यादव, मो.गुलहसन, वार्ड सदस्य कंचन देवी सभी पीआरएस, जेई, पंचायत सचिव, जीवीका, आवास सहायक, विधालय प्राचार्य, टोला
सेवक, स्वास्थ्य कर्मी, आशा
कर्मी, डीलर, किसान सलाहकार ने अपना सहयोग दिया.
सिंहेश्वर में मानव श्रृंखला: भीड़ के कारण कहीं-कहीं बनाई गई तीन लाइनें
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
January 22, 2017
Rating: