
सोमवार को दिन के 12:00 बजे वार्ड नंबर 1 में सांसद विकास योजना के तहत इदरिस के घर से वार्ड नंबर 2 के ललन यादव के घर तक मिटटी भराई एवं पीसीसी कार्य का शिलान्यास सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव द्वारा किया गया.
इस योजना की प्राक्कलित
राशि 14 लाख 86 हजार 500 है और कार्य एजेंसी कार्यपालक अभियंता स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण कार्यालय प्रमंडल मधेपुरा को सौंपा गया. वही वार्ड नंबर 2 मुरलीगंज नगर पंचायत में ही नाथ बाबा स्थान से जगदीश मुखिया के घर तक जाने वाली सड़क का पीसीसी निर्माण कार्य काफी शिलान्यास सांसद द्वारा आज किया गया जिसकी प्राक्कलित राशि 10 लाख 84 हजार 500 रूपये रखी गई है.
नगर पंचायत के वार्ड नंबर 7 में विनय चौधरी के घर से पुलिस चौकी तक जाने वाली पीसीसी सड़क का शिलान्यास भी आज ही सांसद के द्वारा किया गया इस की प्राक्कलित राशि 5 लाख 15 हजार की है. वार्ड नंबर 13 में भी जो मीरगंज सीमा से योगेंद्र यादव के घर तक जाने वाली पीसीसी सड़क का शिलान्यास किया गया.
नगर पंचायत के वार्ड नंबर 7 में विनय चौधरी के घर से पुलिस चौकी तक जाने वाली पीसीसी सड़क का शिलान्यास भी आज ही सांसद के द्वारा किया गया इस की प्राक्कलित राशि 5 लाख 15 हजार की है. वार्ड नंबर 13 में भी जो मीरगंज सीमा से योगेंद्र यादव के घर तक जाने वाली पीसीसी सड़क का शिलान्यास किया गया.
उसके बाद सांसद श्री यादव ने मुरलीगंज बी एल हाई स्कूल पहुंचकर वहां के छात्रावास की स्थिति का जायजा लिया. प्रधानाध्यापक रुद्र झा नवल ने उनसे अनुरोध किया कि छात्र हित में छात्रावास का जीर्णोद्धार करवाया जाए. जिससे भविष्य में बी एल हाई स्कूल की गरिमा पूर्व की तरह बरकरार रहे.
सांसद ने शिक्षा की गिरती हुई व्यवस्था पर कटाक्ष करते हुए कहा कि समूचे बिहार में शैक्षणिक स्तर में बिल्कुल ही गिरावट आ गई है जिसका ग्राफ आप कहीं से भी उपलब्ध करवा कर देख सकते हैं. कोटा में मरने वाले छात्रों के प्रति गहरी चिंता जताते हुए कहा कि कोटा शिक्षण केंद्र न होकर के पैसे उगाही का केंद्र बन चुका है. मुरलीगंज नगर पंचायत के ही पचगछिया में पिछले दिनों नरेश साह के अनाज रखने वाले गोदाम में भीषण आग के कारण हुई
क्षति का जायजा लेने वहां पहुंचे और वरीय पदाधिकारी से इस बाबत बात करने की बात कही.
इस मौके पर रामजी साह, दिनेश मिश्र, नगर पंचायत अध्यक्षा सर्जना सिद्धि, राहुल कुमार, कालेन्द्र यादव, राजेश शर्मा, किशोर कुमार चौधरी, रवींद्र साह, पुष्पा मिश्रा, श्याम ठाकुर, प्रखंड प्रुमख मनोज साह, रघुनाथपुर संरपंच प्रतिनिधि ब्रजेश कुमार, समिति प्रतिनिधि देव नारायण साह, संजीव कुमार आदि मौजूद थे.
इस मौके पर रामजी साह, दिनेश मिश्र, नगर पंचायत अध्यक्षा सर्जना सिद्धि, राहुल कुमार, कालेन्द्र यादव, राजेश शर्मा, किशोर कुमार चौधरी, रवींद्र साह, पुष्पा मिश्रा, श्याम ठाकुर, प्रखंड प्रुमख मनोज साह, रघुनाथपुर संरपंच प्रतिनिधि ब्रजेश कुमार, समिति प्रतिनिधि देव नारायण साह, संजीव कुमार आदि मौजूद थे.
सांसद पप्पू यादव ने किया मुरलीगंज में कई सड़कों के निर्माण कार्य का शिलान्यास
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
December 13, 2016
Rating:
