मधेपुरा जिले के बिहारीगंज में बैंक के
एक कर्मी ने दिखायी दरियादिली और बिना लाइन के ही एक ऐसे कराह रहे व्यक्ति को रूपये
का भुगतान किया जिसपर लाइन में लगे लोग भी प्रशंसा किये बिना नहीं रह सके.
बिहारीगंजप्रखंड मुख्यालय के एसबीआई पूर्णियां गोला की शाखा में बिहारीगंज
के मधुकरचक निवासी उमेश यादव पहुंचे जो पक्षाघात से पीड़ित थे. घर में पैसे बिलकुल नहीं
थे और बैंको में लग रहे लंबी-लंबी लाईन से उसके परिजनों का दिल घबराता था. बावजूद
जब उसके परिजन उसे लेकर बैंक पहुंचे तो बैंक के लेखापाल मनोज कुमार को किसी ने इस लकवाग्रस्त
व्यक्ति के पास होने की सूचना दी. उन्होंने दरियदिली व मानवता का परिचय देकर उस
व्यक्ति के पास जाकर फौरन भुगतान करवाया और तब उसके परिजन उसे लेकर डाक्टर के पास
जा सके अन्यथा उसकी सुधि लेने वाला कोई नहीं था. उक्त कार्य की लाईन में लगे लोगों
ने मुक्त कंठ से प्रशंसा की.
(रिपोर्ट: रानी देवी)
जब बैंक कर्मी ने दिखाई दरियादिली तो बीमार पहुंचा अस्पताल
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
December 01, 2016
Rating:
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
December 01, 2016
Rating:
