मधेपुरा
जिले के पुरैनी प्रखंड मुख्यालय के अम्बेदकर मैदान मे प्रत्येक वर्ष आयोजित होने
वाली ड्यूज क्रिकेट टूर्नामेंट इस वर्ष भी अपने नये रूप धारण कर 18 दिसंबर से
आयोजित होने जा रहा है।
यूनाईटेड
क्रिकेट क्लब के तत्वाधान मे दिवंगत क्रिकेटर व शिक्षाविद कुमार रंजन उर्फ कैप्टन
राय की स्मृति में 18 दिसंबर से होने वाले अन्तर्जिला ड्यूज क्रिकेट टूर्नामेंट
आयोजन को लेकर आयोजन कमिटी के द्वारा तैयारी जोर-शोर से की जा रही है । इस बार
पटना, बेगूसराय, कटिहार, भागलपुर, खगड़िया, मुंगेर, मधेपुरा एवं नेपाल की टीमे शामिल
होंगी । वही पिछले वर्ष की भांति चियर्स गर्ल्स भी मैदान मे चौके छक्के व विकेट पर
थिरकते दिखेंगी ।
आयोजन कमिटी के संयोजक आलोक राज अध्यक्ष संजय
सहनी सचिव विलाश शर्मा, प्रवक्ता विनोद कांबली, कोषाध्यक्ष नारायण चौधरी आदि ने बताया कि गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी महिलाओ और शिक्षको के लिए मैच
देखने हेतु अलग से पंडाल की सुविधा की जा रही है ।और आयोजन को अधिक से अधिक बेहतर
और सफल करने हेतु कई और भी तब्दीली इस बार क्रिकेट मैच के दौरान देखने को मिलेगी.
चौके-छक्के पर फिर मधेपुरा में थिरकेगी चियर्सगर्ल्स, अन्तर्जिला ड्यूज क्रिकेट टूर्नामेंट 18 से
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
December 12, 2016
Rating:
