मधेपुरा में प्रेम विवाह के बाद प्रेमी पति और उसके घर वालों ने लिया यू टर्न और दहेज के लिए पत्नी को मैके भेजा तप प्रेमिका पत्नी ने नहले पे दहला मारते हुए प्रेमी पति को खिलवाई हवालात की हवा. थानाध्यक्ष नजीमुल ने बताया कि आवेदन पर कार्रवाई करते हुए मामले में 5 लोगों को नामजद अभियुक्त बनाते हुए कांड संख्या 202 /16 धारा 498 (ए) भादवि की धारा बी /4 दहेज उत्पीड़न अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर अनि भुपनाथ झा के नेतृत्व में सस्त्र बल ने आरोपी के घर पर छापा मारकर प्रेमी पति संदीप साह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया तथा अन्य आरोपियों तलाश जारी है.
(Report: Dr. I.C. Bhagat, Sub-Editor)
प्रेम-विवाह के बाद पति ने लिया यू-टर्न, पत्नी ने खिलवाई पति को जेल की हवा
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
November 10, 2016
Rating:
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
November 10, 2016
Rating:
No comments: