मधेपुरा जिला मुख्यालय के बी.एन. मंडल स्टेडियम मधेपुरा 11 से 22 नवंबर तक रेशमी बुनकर खादी, ग्रामोधेग संघ के राष्ट्रीय व्यापार मेला नेशनल एक्सपो 2016 का आयोजन किया गया है.
इस एक्सपो में हैंडलूम, हैंडक्राफ्ट तथा दैनिक उपयोग की वस्तुओं की बिक्री सह प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है.
जानकारी देते हुए संस्था के सचिव अलीम अंसारी ने मधेपुरा टाइम्स को बताया कि इस मेला में बिहार के अलावा उत्तर प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान, पंजाब, गुजरात, महाराष्ट्र, तिलंगाना, मध्य प्रदेश, झारखंड तथा पश्चिम बंगाल आदि कई राज्यों में स्टॉल लगाये जायेंगे.
प्रबंध निदेशक शब्बीर अहमद ने जानकारी दी कि एक्सपो में घरों में सजाने के लिए दैनिक उपयोगी वस्तुएं जैसे हैंडलूम, हैंडक्राफ्ट, परदा, बेडसीट, रजाई, कुशन कवर, बेड, फर्निचर, सोफा सेट, डाइनिंग टेबल, कृषि और विद्युत उपकरण, चमड़े उत्पाद, खाद सामग्री, स्टेशनरी, खिलौना, जूट के उत्पाद, रेशम एवं खादी के कपड़े, भागलपुरी सिल्क, भदोही के कर्पेट, अचार, खाने की सामग्री, घरेलू सजावट के सामान, पेंटिंग्स, जूता-चप्पल के अलावे अन्य कई आकर्षक वस्तुएं यहाँ उपलब्ध रहेगी.
बताया गया कि एक्सपो मेला में मनोरंजन की व्यवस्था भी की गई है जिसके तहत मेले में संध्या गायन, गजल, हास्य कलाकारी अलावा शैक्षणिक कार्यक्रम की भी प्रस्तुति होगी.
(Report: Murari Singh)
जानकारी देते हुए संस्था के सचिव अलीम अंसारी ने मधेपुरा टाइम्स को बताया कि इस मेला में बिहार के अलावा उत्तर प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान, पंजाब, गुजरात, महाराष्ट्र, तिलंगाना, मध्य प्रदेश, झारखंड तथा पश्चिम बंगाल आदि कई राज्यों में स्टॉल लगाये जायेंगे.
प्रबंध निदेशक शब्बीर अहमद ने जानकारी दी कि एक्सपो में घरों में सजाने के लिए दैनिक उपयोगी वस्तुएं जैसे हैंडलूम, हैंडक्राफ्ट, परदा, बेडसीट, रजाई, कुशन कवर, बेड, फर्निचर, सोफा सेट, डाइनिंग टेबल, कृषि और विद्युत उपकरण, चमड़े उत्पाद, खाद सामग्री, स्टेशनरी, खिलौना, जूट के उत्पाद, रेशम एवं खादी के कपड़े, भागलपुरी सिल्क, भदोही के कर्पेट, अचार, खाने की सामग्री, घरेलू सजावट के सामान, पेंटिंग्स, जूता-चप्पल के अलावे अन्य कई आकर्षक वस्तुएं यहाँ उपलब्ध रहेगी.
बताया गया कि एक्सपो मेला में मनोरंजन की व्यवस्था भी की गई है जिसके तहत मेले में संध्या गायन, गजल, हास्य कलाकारी अलावा शैक्षणिक कार्यक्रम की भी प्रस्तुति होगी.
(Report: Murari Singh)
Expo 2016: उपयोगी साबित होगा मधेपुरा में 11 नवंबर से राष्ट्रीय व्यापार मेला
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
November 10, 2016
Rating:

No comments: