मधेपुरा जिला के पुरैनी मुख्यालय बाजार
से मोटरसाइकिल चुराकर भाग रहे चोर को ग्रामीणों ने खदेड़कर बाजार मे ही धर दबोचा.
उसके बाद
आक्रोशित लोगों ने उसकी जमकर पिटाई कर दी, कपड़े फाड़ दिए और फिर उसे
पुलिस के हवाले कर दिया.
घटना के बाबत मिली जानकारी के अनुसार
चोर मो0
सलमान उर्फ सोनू पुर्णिया जिला के कसबा
थानान्तर्गत गढबनेली का निवासी है. लेकिन वह पिछले दो माह से अपने ननिहाल चौसा
थाना के पैना मे रह रहा था. मंगलवार को बेलदौर थाना क्षेत्र के हनुमाननगर निवासी
अनिरूध्द सहनी अपनी ससुराल पुरैनी निवासी राधे सहनी के यहां आया था. ससुराल मे
दरवाजे पर यामहा वायबीआर - बीआर34बी- 9170 गाड़ी
खड़ी कर वह अन्दर गया था. इतने मे ‘सुनहला’ मौका देख उक्त चोर गाड़ी लेकर जैसे ही फरार होना चाहा, ग्रामीणो
ने दूसरे मोटरसाइकिल से पीछा कर खदेड़ कर पकड़ लिया और उसकी पिटाई करते हुए उसे पुलिस
के हवाले किया.
(रिपोर्ट: अख्तर वसीम)
बाईक चोर को रंगे हाथ पकड़ की जमकर पिटाई, फाड़े कपड़े
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
November 02, 2016
Rating:
