मधेपुरा मॆ मोटर साइकिल की चोरी मॆ कमी लाना
अब पुलिस के लिये चुनौती बन गया है. पिछले दिन डिक्की से रूपये निकालने वाले दो
अपराधियों कॊ रंगे हाथ पकड़ कर पुलिस कुछ राहत की सांस ले रही है, लेकिन इन दिनो मोटर
साइकिल की चोरी की घटना मधेपुरा मॆ आम बात हो गई है.
हाल के दिनो मॆ कचहरी के सामने से
गाड़ी चोरी हुई,
वहीँ इसी गुरूवार को डीआरडीए कार्यालय में पदस्थापित नौहट्टा के रहने वाले अनिल कुमार यादव हर दिन की तरह अपने काम पर हीरो साईन मोटर साईकिल नम्बर B R 34 H 3574 से ऑफिस आये.
दिन के दस बजे वे मोटरसाइकिल लगा कर काम करने चले गये. काम ख़त्म होने के बाद वापस आकर देखा कि जहाँ मोटरसाइकल उन्होंने लगाया था वहां से गायब थी. चोरी की घटना की सूचना उन्होंने मधेपुरा थाना कॊ दी है.
वहीँ इसी गुरूवार को डीआरडीए कार्यालय में पदस्थापित नौहट्टा के रहने वाले अनिल कुमार यादव हर दिन की तरह अपने काम पर हीरो साईन मोटर साईकिल नम्बर B R 34 H 3574 से ऑफिस आये.
दिन के दस बजे वे मोटरसाइकिल लगा कर काम करने चले गये. काम ख़त्म होने के बाद वापस आकर देखा कि जहाँ मोटरसाइकल उन्होंने लगाया था वहां से गायब थी. चोरी की घटना की सूचना उन्होंने मधेपुरा थाना कॊ दी है.
बता दे इधर लगातार मोटरसाइकिल की चोरी शहर से हो रही है और देखना है कि
मोटरसाइकिल चोर का गिरोह कबतक पुलिस के हत्थे चढ़ पाता है या यूं ही दुपहिया वाहन
मालिक चोरों के दहशत में हमेशा रहते हैं.
मधेपुरा: लगातार मोटर साइकिल चोरी से वाहन मालिकों में दहशत
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
October 08, 2016
Rating:

No comments: