हिंदुओं के महान पर्व दुर्गापूजा का आज
अंतिम दिन विजयादशमी जहाँ मधेपुरा जिले भर में शांतिपूर्वक संपन्न हो गया वहीं जिले
के मुरलीगंज में इस अवसर पर मेला का आयोजन किया गया था.
अंतिम दिन मां दुर्गा की भव्य प्रतिमा को जय माता दी के नारे के साथ नम
आंखों से विदाई दी गई. मुरलीगंज के दुर्गा स्थान, स्टेशन परिसर तथा श्रीराम मंदिर
ठाकुरबारी में लगे भव्य मेला का भी आज विसर्जन के साथ समापन हो गया. मेला के
व्यवस्थापक ने बताया की मेला को शांतिपूर्ण संपन्न करने में मुरलीगंज पुलिस प्रशासन
ने काफी अच्छी सहायता की. शाम में मुरलीगंज
के बीएल हाई स्कूल परिसर में रावण का पुतला दहन कर बुराई पर अच्छाई की विजय का
संदेश लोगो को दिया गया.
(रिपोर्ट: चिराग अग्रवाल)
नम आँखों से शक्ति की देवी को विदाई: मुरलीगंज में दुर्गापूजा शान्तिपूर्वक संपन्न
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
October 12, 2016
Rating:

No comments: