मधेपुरा: आपदा पीड़ितों की सुधि लेने पहुंचे आपदा मंत्री प्रो० चंद्रशेखर

मधेपुरा जिले के घैलाढ़ प्रखंड क्षेत्र के भतरंधा-परमानपुर पंचायत के बिसनपुर टोला में भारी बारिश होने के कारण किसानों के धान फसल क्षति व कई घर गिरने को लेकर सुधि लेने मंगलवार को बिहार सरकार के आपदा मंत्री प्रो चंद्रशेखर यादव एवम जिला कृषि पदाधिकारी यदुनन्दन यादव व प्रखंड कृषि पदाधिकारी जयजंत रजक और जिला आपदा पदाधिकारी मुकेश कुमार तथा अंचलाधिकारी घैलाढ़ सतीश कुमार बिसनपुर पहुँच कर किसानों सबसे रूबरू हुए.
         मौके पर किसानों ने आपदा मंत्री से गुहार लगाई और कहा कि भारी बारिश होने के कारण  लगभग 300 एकड़ धान की फसल में पानी लग जाने से हम किसानो को भारी क्षति पहुंची है जिस का मुआवजा हम कृषकों को दिलाने की बात कही. वहीं आपदा मंत्री प्रो चंन्द्रशेखर यादव ने जिला आपदा पदाधिकारी मुकेश कुमार व अंचलाधिकारी सतीश कुमार को निर्देश दिया गया कि फसल क्षति और बारिश में कई घर गिरने की भी सूचना आई है जिसकी सही जाँच कर क्षति घर वालो को उचित राशि मुहैया करावे. मौके पर राजद कार्यकर्त्ता प्रो अमरेंद्र यादव,राजद प्रखंड अध्यक्ष नवीन कुमार यादव आदि कई कार्यकर्त्ता व कृषक मौजूद थे.       
(रिपोर्ट: लालेंद्र कुमार)
मधेपुरा: आपदा पीड़ितों की सुधि लेने पहुंचे आपदा मंत्री प्रो० चंद्रशेखर मधेपुरा: आपदा पीड़ितों की सुधि लेने पहुंचे आपदा मंत्री प्रो० चंद्रशेखर Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on October 12, 2016 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.