मधेपुरा जिले में भी अधिकारियों के इस बेहतर पहल की सराहना हो रही
है.
मधेपुरा जिले के घैलाढ़ प्रखंड क्षेत्र के भतरंधा परमानपुर पंचायत के वार्ड न0 13 में रविवार को अंचलाधिकारी सतीश कुमार व घैलाढ् थानाध्यक्ष संजीव कुमार,
ASI पशुपति सिंह, परमानन्दपुर ओ पी ASI ब्रह्मा प्रसाद आदि लोगो ने सीमा पर रक्षा कर रहे जंगी सैनिकों के घर पर पहुँच कर छोटे छोटे बच्चों से मिल कर इस दीपावली के शुभ अवसर पर उन्हें गुब्बारे दिए तथा पूरे परिवार
को हार्दिक बधाई दिया.
सीमा पर रक्षा कर रहे जटाशंकर कुमार, विनोद विमल, संजय कुमार, चन्दन कुमार आदि जवानो के परिजनों को शुभकामनाएं देते हुए
अधिकारीयों ने कहा हमारी रक्षा कर रहे हमारे भारत के
जवानों का हौसला हमेशा बुलंद रहना चाहिए और सैनिकों के परिजनों की रक्षा के लिए भी सरकार हमेशा तत्पर है.
मौके पर घैलाढ़ के पूर्व प्रमुख शियासरण यादव, समाज सेवी महेंद्र प्रसाद यादव, मुखिया पति अशोक यादव पंचायत समिति,
प्रो अमरेंद्र यादव, प्रमोद प्रभाकर आदि कई लोग उपस्थित थे.
(रिपोर्ट: लालेंद्र कुमार)
‘ताकि जवानों का हौसला रहे बुलंद’: सैनिकों के घर दिवाली में पहुंचे अधिकारी
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
October 31, 2016
Rating:
![‘ताकि जवानों का हौसला रहे बुलंद’: सैनिकों के घर दिवाली में पहुंचे अधिकारी](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEjf-iGFVFueBE-gI2OnyIoxzvvinXtuUq1douwOVHqlKwg5-7gjQOq9jOI1f-CONhrJutpwDz7vSdUKjIukl6aufuGsJWYvQFUGBJ8ynEV9hxsuI7b_GQSLDTsKjeDm2J6bSx6d4gIVYZoW/s72-c/MT.jpg)