मधेपुरा जिले के मुरलीगंज प्रखंड के भतखोड़ा बाजार मे सोमवार
को उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक परिसर मे सतर्कता जागरूकता सप्ताह वर्ष 2016 से मनाया गया.
इसमें स्थानीय खाता धारक समेत जीतापुर पंचायत समिति सह पूर्व थानाध्यक्ष
गोसाईं ठाकुर, सेवा निवृत शिक्षक नागेश्वर यादव सहित सेवा केंन्द्र के वीसीओ भी शामिल
हुए.
इस मौके पर शाखा
प्रबंधक घनश्याम चौधरी, सहायक
प्रबंधक उमा शंकर चौधरी, कार्यालय
सहायक सुधांशु कुमार सिंह,
जीएम डीएस अभिकर्ता राकेश कुमार रंजन समेत मौजूद सभी सेवा
केन्द्र के वीसीओ ने शपथ लेते हुए कहा कि हम निष्ठापूर्वक कार्य करेंगें, जिसमे आम
आवाम की भी सहभागिता अहम होगी. वहीं इस अवसर पर कार्यालय सहायक सुधाशुं कुमार ने
लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि एन पीए खाता धारक भी ध्यान दें कि बैंक आपका
सहयोग और सेवा कर सकें. उन्होनें कहा कि खाता धारक एवं ऋण धारक समय से ऋण की चुकता
करें ताकि बैंक और आप सबों का भला हो सके. इस अवसर पर व्यवसायी महेन्द्र चौधरी,
सीता यादव, दीपनारायण यादव, शिक्षक
चन्द्रकिशोर कुमार, बीसीओ
दिलीप कुमार, अरूण
कुमार आदि मौजूद थे.
(रिपोर्ट: कुमार शंकर सुमन)
मधेपुरा में UBGB ने मनाया सतर्कता जागरूकता सप्ताह
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
October 31, 2016
Rating:
