सहरसा ने न्यायालय परिसर से गत गुरूवार को गायब हुए शख्स का अभी तक पता नहीं चल पाया है.
परिजनों ने करीब 50 वर्षीय शख्स की ख़ोज में सारी ताकत लगा दी है पर सहरसा जिले के सौरबाजार थानाक्षेत्र के किशनपुर सुरमाहा निवासी उपेन्द्र साथ का पता नहीं चल पा रहा है.
बताया गया कि लापता व्यक्ति गूंगा और बहरा है तथा लाल कुर्ता और पायजामा पहने हुए था.
यदि इनके बारे में कोई सूचना मिले तो सूचना मोबाइल नं. 8877631919, 8434894313 या 8877446369 पर दे कर इन्हें इनके परिवार से मिलाने में मदद करें. आशा है मधेपुरा टाइम्स के संवेदनशील पाठक पहले की इसे अधिक से अधिक शेयर करेंगे ताकि कहीं से कोई उम्मीद की किरण दिख जाय.
परिजनों ने करीब 50 वर्षीय शख्स की ख़ोज में सारी ताकत लगा दी है पर सहरसा जिले के सौरबाजार थानाक्षेत्र के किशनपुर सुरमाहा निवासी उपेन्द्र साथ का पता नहीं चल पा रहा है.
बताया गया कि लापता व्यक्ति गूंगा और बहरा है तथा लाल कुर्ता और पायजामा पहने हुए था.
यदि इनके बारे में कोई सूचना मिले तो सूचना मोबाइल नं. 8877631919, 8434894313 या 8877446369 पर दे कर इन्हें इनके परिवार से मिलाने में मदद करें. आशा है मधेपुरा टाइम्स के संवेदनशील पाठक पहले की इसे अधिक से अधिक शेयर करेंगे ताकि कहीं से कोई उम्मीद की किरण दिख जाय.
सहरसा न्यायालय परिसर से अचानक गायब हुआ शख्स, परिजन परेशान
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
September 11, 2016
Rating:

No comments: