शराब को अधिक नशीली बनाने वाली टेबलेट ‘सिलिकॉन' और दस लीटर शराब समेत एक गिरफ्तार

मधेपुरा जिले के आलमनगर रतवारा थाना क्षेत्र के खावन दिरा से पुलिस ने एक अवैध देशी शराब बिक्रेता को 10 लीटर देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया है.
      पुलिस निरीक्षक सह आलमनगर थाना अध्यक्ष सर्वेश्वर सिंह ने बताया कि रतवारा ओपी अध्यक्ष उमेश पासवान को गुप्त सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के खावन दिरा में उचित मंडल के द्वारा अवैध देशी शराब की बिक्री की जा रही है. सूचना मिलते हीं ओपी अध्यक्ष उमेश पासवान, सिपाही डीपीसी रमेश सिंह, संजीव कुमार, अरूण कुमार भगत, ग्रामीण चैकीदार हीरा सिंह, सुक्कन ततमा के साथ खावन दिरा स्थित उचित मंडल के घर पर छापेमारी किया.
    छापेमारी के दौरान उचित मंडल के घर से शराब निर्माण में उपयोग होने वाला बर्तन, लगभग 700 ग्राम सिलिकॉन टेबलेट एवं एक गैलन में लगभग 10 लीटर देशी शराब बरामद किया गया. वहीं ओपीध्यक्ष उमेश पासवान ने बताया कि बरामद सिलिकॉन टेबलेट से शराब को और नशीली बनाने में उपयोग किया जाता है.
(रिपोर्ट: प्रेरणा किरण)
शराब को अधिक नशीली बनाने वाली टेबलेट ‘सिलिकॉन' और दस लीटर शराब समेत एक गिरफ्तार शराब को अधिक नशीली बनाने वाली टेबलेट ‘सिलिकॉन' और दस लीटर शराब समेत एक गिरफ्तार Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on September 12, 2016 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.