मधेपुरा जिला मुख्यालय मॆ चोरी की घटना से खासकर आम व्यापारी और दुकानदार परेशान हैं. शहर मॆ हो रही चोरी की घटना थमने का नाम नही ले रही है.
बीती रात मधेपुरा में बाईपास रोड यादव लाईन होटल के पास एक जेनरल स्टोर से चोरों ने लगभग 70 हज़ार का सामान और 1500 रुपये नगदी की चोरी कर ली. मिली जानकारी के अनुसार जब दुकान के मालिक कुंदन कुमार राय, जो वार्ड नम्बर 10 के पुरानी बाजार रहने वाले हैं, हर रोज़ की तरह सुबह अपनी दुकान खोलने पहुंचे तो देखा कि पीछे से दुकान का तख्ता टूटा हुआ है, सामान इधर उधर गिरा हुआ है और दुकान से माल गायब है.
सवाल उठता है की मधेपुरा शहर मॆ चोरी की घटना रुकने का नाम क्यों नही ले रहा है. इससे पाँच दिन पहले अधिवक्ता आर्या दास के घर से भी चोरों ने लाखो का जेवरात चुरा लिया, लेकिन लगता है कि पुलिस केवल मामला ही दर्ज करती है और फ़िर उस चोरी के मामले कॊ भूल जाती है.
बीती रात मधेपुरा में बाईपास रोड यादव लाईन होटल के पास एक जेनरल स्टोर से चोरों ने लगभग 70 हज़ार का सामान और 1500 रुपये नगदी की चोरी कर ली. मिली जानकारी के अनुसार जब दुकान के मालिक कुंदन कुमार राय, जो वार्ड नम्बर 10 के पुरानी बाजार रहने वाले हैं, हर रोज़ की तरह सुबह अपनी दुकान खोलने पहुंचे तो देखा कि पीछे से दुकान का तख्ता टूटा हुआ है, सामान इधर उधर गिरा हुआ है और दुकान से माल गायब है.
सवाल उठता है की मधेपुरा शहर मॆ चोरी की घटना रुकने का नाम क्यों नही ले रहा है. इससे पाँच दिन पहले अधिवक्ता आर्या दास के घर से भी चोरों ने लाखो का जेवरात चुरा लिया, लेकिन लगता है कि पुलिस केवल मामला ही दर्ज करती है और फ़िर उस चोरी के मामले कॊ भूल जाती है.
मधेपुरा: फिर शहर में 70 हजार की चोरी
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
September 18, 2016
Rating:
No comments: