मधेपुरा के
भूपेन्द्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय में संयुक्त छात्र संगठन के बैनर तले चल रहे
आमरण अनशन का आज 12वां दिन है, पर सुधि लेने वाला कोई नहीं. अधिकारी खामोश हैं और
सामान्य छात्र अपने भविष्य को लेकर बेहद चिंतित. परीक्षा और परीक्षा परिणाम को
लेकर छात्रों का भविष्य दांव पर लग गया है.
कल ११वें दिन के अनशन के दौरान अनशन
पर बैठे छात्र नेता मनीष कुमार तथा हर्षवर्द्धन सिंह राठौर ने आरोप लगाया कि बड़ी
संख्यां में आये कुछ छात्रों ने
अनशनकारी तथा अन्य छात्रों के साथ दुर्व्यवहार, गाली-गलौज किया और जान से मारने की भी धमकी दी. संयुक्त छात्र संगठन ने डीएम और एसपी को पत्र लिखकर सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े किये और कहा कि प्रतिनियुक्त मजिस्ट्रेट और पुलिस गार्ड शुरू से ही नहीं आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि छात्रों को गुमराह करने वाले दलालों की हरकत शर्मनाक है और छात्र हित की इस लड़ाई को जितना भी तोड़ने का प्रयास किया जाएगा, आन्दोलन उतना ही मजबूत और धारदार होगा.
अनशनकारी तथा अन्य छात्रों के साथ दुर्व्यवहार, गाली-गलौज किया और जान से मारने की भी धमकी दी. संयुक्त छात्र संगठन ने डीएम और एसपी को पत्र लिखकर सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े किये और कहा कि प्रतिनियुक्त मजिस्ट्रेट और पुलिस गार्ड शुरू से ही नहीं आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि छात्रों को गुमराह करने वाले दलालों की हरकत शर्मनाक है और छात्र हित की इस लड़ाई को जितना भी तोड़ने का प्रयास किया जाएगा, आन्दोलन उतना ही मजबूत और धारदार होगा.
छात्र संगठन का अनशन लगातार 12वें दिन जारी: अनशनकारियों ने लगाया अपने साथ दुर्व्यवहार का आरोप
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
September 30, 2016
Rating:
No comments: