मधेपुरा के बीएन मंडल विश्वविद्यालय में छात्र फिर से आन्दोलन पर उतारू हो गए हैं और आमरण अनशन तुडवाने के दौरान कुलपति द्वारा किये गए वादे पूरे नहीं किये जाने के खिलाफ संयुक्त छात्र संगठन आज भी आंदोलनरत रहा.
अपने ‘घेरा डालो डेरा डालो’ कार्यक्रम के तहत उन्होंने आज भी रजिस्ट्रार के आवास के बाहर जमे रहे और विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ नारे लगाते रहे. छात्रों ने परीक्षा नियंत्रक को हटाते हुए उन पर अनुशासनात्मक कार्यवाही करने की मांग की.
अपने ‘घेरा डालो डेरा डालो’ कार्यक्रम के तहत उन्होंने आज भी रजिस्ट्रार के आवास के बाहर जमे रहे और विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ नारे लगाते रहे. छात्रों ने परीक्षा नियंत्रक को हटाते हुए उन पर अनुशासनात्मक कार्यवाही करने की मांग की.
एनएसयूआई छात्र नेता मनीष कुमार ने कहा कि विश्वविद्यालय को बचाने के लिए इस बार की लड़ाई निर्णायक है जो मंडल विश्वविद्यालय को नई दिशा देगा. मौके पर एआईएसएफ नेता हर्षवर्धन सिंह राठौर ने परीक्षा नियंत्रक को विश्वविद्यालय के लिए बदनुमा दाग बताते हुए कहा कि उन्हें हटाकर ही संयुक्त छात्र संगठन दम लेगा. मौके पर कई दर्जन छात्र उपस्थित थे.
BNMU: निर्णायक आन्दोलन के तहत चौथे दिन भी छात्र नेताओं का प्रदर्शन
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
September 06, 2016
Rating:

No comments: