
खबर पर सम्बंधित संवेदक ने तुरंत ही संज्ञान लिया और मधेपुरा टाइम्स को सुबह में ही जानकारी दी कि मजदूरों की लापरवाही से नाला खुला छूट गया था, अभी से उसमें काम शुरू हो रहा है ताकि आम लोगों को किसी तरह की परेशानी नहीं हो.
सुबह से ही सड़क को ठीक करने मजदूर लग गए और जेसीबी मशीन भी लाकर नाले को ठीक कर सड़क दुरुस्त कर दिया गया. स्कूल से बच्चे लौटे तो आज रिक्शा घर के सामने लगी और मुहल्लेवालों ने राहत की सांस ली.
जाहिर है आम लोगों की परेशानी को सामने लाना मीडिया का कर्त्तव्य होना चाहिए और यदि अधिकारी, जनप्रतिनिधि और संवेदक इसी तरह संवेदनशीलता के साथ काम करें तो लोगों की मुश्किलें कम हो सकती हैं.
संवेदक ने दिखाई संवेदनशीलता: कल शाम में छपी खबर पर आज सड़क हुआ दुरुस्त
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
August 30, 2016
Rating:

Madhepura k main roads par kb dhyan jayega media k or administration officers k
ReplyDelete