मधेपुरा जिले के श्रीनगर थाना क्षेत्र के पुरैनी में खेत से घास काटने के विवाद में हुई मारपीट में एक व्यक्ति की पीट पीट कर हत्या कर दी गई है तथा व्यक्ति घायल हो गए हैं.
जानकारी के अनुसार कुमारखंड प्रखंड के श्रीनगर थाना क्षेत्र के पुरैनी वार्ड नंबर 10 निवासी मो. नूर आलम के खेत में मो. तबरेज की पत्नी के द्वारा घास काटने पर मो. नूर आलम की पत्नी शमां बानो के मना करने पर दोनों में कहा सुनी हो गई. दोनो घर पहुंचे तो तबरेज और मो. नरूला ने मो. नुर आलम से भिड गये और उसे पीट पीट कर घायल कर दिया. उसको बचाने आया उसका साला नजीब को भी घायल कर दिया. जिसे ईलाज के लिए पीएचसी कुमारखंड लाया गया जहाँ से मो. नूर आलम को मघेपुरा और मघेपुरा से पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया गया. जहां ले जाने के क्रम में उसकी मौत हो गई.
इस मामले में शमा बानो के बयान पर श्रीनगर थाने में 12 लोगों को नामजद अभियुक्त बनाते हुए कांड संख्या 39 /16 दर्ज कर लिया गया है.
जानकारी के अनुसार कुमारखंड प्रखंड के श्रीनगर थाना क्षेत्र के पुरैनी वार्ड नंबर 10 निवासी मो. नूर आलम के खेत में मो. तबरेज की पत्नी के द्वारा घास काटने पर मो. नूर आलम की पत्नी शमां बानो के मना करने पर दोनों में कहा सुनी हो गई. दोनो घर पहुंचे तो तबरेज और मो. नरूला ने मो. नुर आलम से भिड गये और उसे पीट पीट कर घायल कर दिया. उसको बचाने आया उसका साला नजीब को भी घायल कर दिया. जिसे ईलाज के लिए पीएचसी कुमारखंड लाया गया जहाँ से मो. नूर आलम को मघेपुरा और मघेपुरा से पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया गया. जहां ले जाने के क्रम में उसकी मौत हो गई.
इस मामले में शमा बानो के बयान पर श्रीनगर थाने में 12 लोगों को नामजद अभियुक्त बनाते हुए कांड संख्या 39 /16 दर्ज कर लिया गया है.
मधेपुरा: मामूली विवाद में पीट-पीट कर हत्या
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
August 11, 2016
Rating:
No comments: