
उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए नरेन्द्र नारायण यादव ने कहा कि सीएचसी के शुभ आरंभ होने के बाद यहाँ की जनता को अब दूसरे जगह ईलाज कराने नहीं जाना होगा. सीएचसी में सभी प्रकार के जांच की सुविधा उपलब्ध होगी. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य से बड़ा कोई धन नहीं होता है स्वस्थ मनुष्य ही किसी भी कार्य को पूर्ण कर सकता है. देश की 80 प्रतिशत ग्रामीण इलाकों में रहती है. इस छोटे से कसबे में सीएचसी बन जाने से ऐसे गरीब तबके के लोग जो प्राइवेट में ईलाज कराने मे असमर्थ रहते हैं और बाहर भी इलाज नहीं करा पाते हैं, उन्हें सुविधा होगी.
वहीं समारोह में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए जिला पदाधिकारी मो० सोहैल ने कहा कि सीएचसी उद्घाटन के साथ हीं यहाँ के लोगों की काफी कठनाई कम हो जायेगी. अस्पताल में जो चिकित्सक व पारामेडिकल कर्मी की संख्या कम है उसे भी बहुत जल्द दूर कर लिया जायेगा. उन्होंने कहा कि किसी भी हाल में अस्पताल में आये हुए मरीज को अस्पताल की तरफ से मिलने वाली सुविधा में कमी नहीं होनी चाहिए. तत्काल अभी छः बेड ही लगाया गया है. जल्द हीं तीस बेड लग जायेगा. यहाँ डॉक्टर की नई नियुक्ति हुई है, जल्द ही और अधिक डाक्टर इस सी एच सी में नियुक्त किये जायेंगे. यहाँ डाक्टरों की संख्या 9 हो जायेगी.
जिलाधिकारी मो० सोहैल ने कहा कि जिले में प्रस्तावित मेडिकल कॉलेज तैयार होने को है जो सात सौ बेड का होगा.
समारोह समापन के दौरान धन्यावाद ज्ञापन करते हुए प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा0 बी के बर्मा ने उपस्थित अतिथि का धन्यवाद ज्ञापन करते हुए अस्पताल में मिलने वाली 21 सुविधा, जैसे प्रसव जी सुविधा, ऑपरेशन की सुविधा, पैथोलॉजिकल सुविधा, रेडियोलॉजिकल सुविधा, एम्बुलेंस सुविधा, रौशनी की समुचित व्यवस्था, भर्ती मरीजों को निःशुल्क खाना एवं जलपान की सुविधा, चिकित्सकों की उपस्थिति, आपातकालीन सुविधा, ओ पी डी एवं आई पी डी दवा हेतु दवा की व्यवस्था, विकलांग मरीजों हेतु व्हील चेयर, शुद्ध पेयजल की व्यवस्था, महिला एवं पुरूष मरीजों के लिए स्नानगार एवं शौचालय की व्यवस्था, नवजात शिशु हेतु एन बीसीसी की व्यवस्था, मरीज हेतु तीस बेड की व्यवस्था, सभी प्रकार का स्वास्थ्य संबंधित प्रमाण-पत्र, संस्थागत प्रसव उपरांत जन्म प्रमाण-पत्र, संस्थागत मृत्यु उपरांत मृत्यु प्रमाण-पत्र, विकलांग प्रमाण-पत्र, परिवार कल्याण ऑपरेशन एवं संसाधन की व्यवस्था, मरीज एवं उनके परिजन हेतु बैठने की व्यवस्था आदि की चर्चा की.
इस मौके पर सीएस गद्धाधर पाण्डेय, एसडीओ मुकेश कुमार, प्रखण्ड प्रमुख वर्षा रानी, सीडीपीओ उषा रानी, जिला परिषद सदस्या रेखा देवी, उपप्रमुख धमेन्द्र कुमार मंडल, पंचायत समिति सदस्य राजकिशोर साह, जदयू युवा प्रकोष्ट के प्रदेश महासचिव राणा सिंह, जदयू प्रखण्ड अध्यक्ष राजेश्वर प्रसाद राय सहित दर्जनों जनप्रतिनिधि एवं सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे.
(रिपोर्ट: प्रेरणा किरण)
सुविधाओं से लैश होगा आलमनगर का सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, पूर्व मंत्री और डीएम ने किया उद्घाटन
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
August 11, 2016
Rating:

No comments: