मधेपुरा जिले के चौसा थाना एवं पुरैनी थाना के सीमा पर एक मोटर सायकिल छीन लेने का मामला सामने आया है.
मिली जानकारी के अनुसार भागलपुर से अपने पिता के लिए दवाई लेकर फंटूस कुमार और उसका चचेरा भाई गौतम कुमार रात के करीब 11 बजे अपने घर आलमनगर थाना अंतर्गत खावन दियरा जा रहा था. चौसा उदाकिशुनगंज मुख्य मार्ग पर कलासन के आगे तरणी बसा के पास से 2 मोटर सायकिल पर 6 अपराधी ने पीछा करते हुऐ बाबा बिशु मंदिर के पास घेर लिया और हथियार सटा कर मोटर सायकिल हीरो एच् एफ डीलक्स (रजिस्ट्रेशन न0 बी आर 39 S 4194) और मोबाइल नगदी समेत छीन लिया.
मिली जानकारी के अनुसार भागलपुर से अपने पिता के लिए दवाई लेकर फंटूस कुमार और उसका चचेरा भाई गौतम कुमार रात के करीब 11 बजे अपने घर आलमनगर थाना अंतर्गत खावन दियरा जा रहा था. चौसा उदाकिशुनगंज मुख्य मार्ग पर कलासन के आगे तरणी बसा के पास से 2 मोटर सायकिल पर 6 अपराधी ने पीछा करते हुऐ बाबा बिशु मंदिर के पास घेर लिया और हथियार सटा कर मोटर सायकिल हीरो एच् एफ डीलक्स (रजिस्ट्रेशन न0 बी आर 39 S 4194) और मोबाइल नगदी समेत छीन लिया.
मामला अटका था दो थानों के बीच: घटनास्थल दो थानों के बीच होने के कारण बहुत पेचीदा हो गया था. सूचना SDPO उदाकिशुनगंज रहमत अली एवं इंस्पेक्टर सुरेश राम को दी गई जिसके बाद दोनों पदाधिकारी ने घटना स्थल की जाँच कर आखिर पुरैनी थाना अध्यक्ष राजेश कुमार रंजन को मामला दर्ज करने का आदेश दिया गया.
मधेपुरा: हथियार सटा कर अपराधियों ने मोटरसायकिल छीनी
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
August 06, 2016
Rating:
No comments: