
चौसा प्रखंड की आधी आबादी हर वर्ष बाढ़ की त्रासदी झेलने को विवश है. वे बाढ़ की पीड़ा और दर्द

फुलौत प्रवेश करते ही चारों ओर पानी ही पानी दिखाई देता है. कोसी का पानी मोरसंडा पंचायत के मोरसंडा, अमनी, महादलित टोला करेलिया मुसहरी, श्रीपुर बासा, परवत्ता, सिढ़ो बासा, फुलौत पूर्वी पंचायत के करेल बासा, अनूपनगर नयाटोला, पिहोड़ा बासा, बड़ी खाल, बड़बिग्घी, फुलौत पश्चिमी पंचायत के झंडापुर बासा, पनदही बासा, घसकपुर, सपनी मुसहरी आदि गांवों में पानी ही पानी नजर आता है. यदि किसी घर में पानी नहीं भी गया है तो लोगों के आवागमन का रास्ता बंद पड़ा है. लोग ऊँचे स्थानों पर या फिर विद्यालय में पनाह लिये हुए हैं. इन गांवों में सैलाब ही सैलाब नजर आ रहा है.
ग्रामीणों ने माना कि यूं तो हर वर्ष बाढ़ आता है लेकिन इस बार मुश्किल हालात पैदा हो गये हैं और सही तरीके से प्रशासन द्वारा राहत कार्य भी नहीं चलाया गया है.
मधेपुरा: चौसा में पानी घटने के साथ दिखने लगा तबाही का मंजर
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
August 08, 2016
Rating:

No comments: