मधेपुरा पुलिस ने आज दो अपराधियों को हथियार के साथ उस समय दबोच लिया जब वे किसी घटना को अंजाम देने की तैयारी में थे.मधेपुरा सदर थाना में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में मधेपुरा के एएसपी राजेश कुमार और थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने पूरी जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें इस बात की गुप्त सूचना मिली कि आज जिला मुख्यालय के डॉक्टर उदित राजा के क्लिनिक के सामने चाय दुकान पर बैठे अपराधी किसी घटना को अंजाम देने वाले है. सूचना के आलोक मे पुलिस राजेश कुमार और थाना अधीक्षक मनीष के नेतृत्व में एक टीम गठित किया गया और अ.नि. महेश यादव, कमांडो विपिन, पी टी सी सिपाही समीद खाँ, चौकीदार उपेंद्र पासवान को शामिल कर की गई छापेमारी में दो अपराधियों को पकड़ा. अपराधियों के पास से एक देशी कट्टा, एक जिंदा कारतूस और खोखा बरामद किया गया है.
गिरफ्तार अपराधियों के नाम प्रियतम कुमार पिता लवण कुमार, प्रोफेसर कॉलोनी, वार्ड नं. 5 तथा नीलेश कुमार, पिता राजेंद्र सिंह, जय प्रकाश नगर वार्ड नम्बर 6, मधेपुरा हैं. ये दोनों मधेपुरा जिला मुख्यालय के नगर परिषद् क्षेत्र के ही मूल निवासी है. आर्म्स एक्ट की धाराओं के तहत दोनों युवकों को जेल भेज दिया गया है.
देशी कट्टा समेत दो अपराधी गिरफ्तार, दोनों मधेपुरा नगर परिषद् क्षेत्र के रहने वाले
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
July 03, 2016
Rating:
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
July 03, 2016
Rating:


No comments: