सुपौल जिले के राघोपुर पुलिस ने 105 बोतल देशी, विदेशी व नेपाली शराब के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधियों से गहन पूछ-ताछ कर पुलिस कांड दर्ज करने की प्रक्रिया में जुट गई है.
थानाध्यक्ष चन्द्रकांत गौरी ने बताया कि एन एच 57 सड़क के 50 पुला के पास स्थित नहर के पास से गस्ती के क्रम में बाईक सवार दो व्यक्तियों के पास से शराब की 80 बोतल बरामद की गई. दोनों व्यक्ति प्लास्टिक के थैली में शराब ला रहे थे. मामले में परसरमा निवासी मिथुन कुमार एवं अनिल कुमार को गिरफ्तार किया गया. दोनों के निशानदेही पर भोगी लाल सरदार के परसरमा स्थित आवासीय परिसर से छापामारी कर 25 बोतल शराब बरामद किया गया. मामले में पुलिस कांड दर्ज करने व अभियुक्त को जेल भेजने की प्रक्रिया में जुट गई है. अवसर पर सअनि सत्येन्द्र चौधरी, टीएन सिंह, बी एल प्रसाद व सशस्त्र बल एसआईटी मौजूद थे.
थानाध्यक्ष चन्द्रकांत गौरी ने बताया कि एन एच 57 सड़क के 50 पुला के पास स्थित नहर के पास से गस्ती के क्रम में बाईक सवार दो व्यक्तियों के पास से शराब की 80 बोतल बरामद की गई. दोनों व्यक्ति प्लास्टिक के थैली में शराब ला रहे थे. मामले में परसरमा निवासी मिथुन कुमार एवं अनिल कुमार को गिरफ्तार किया गया. दोनों के निशानदेही पर भोगी लाल सरदार के परसरमा स्थित आवासीय परिसर से छापामारी कर 25 बोतल शराब बरामद किया गया. मामले में पुलिस कांड दर्ज करने व अभियुक्त को जेल भेजने की प्रक्रिया में जुट गई है. अवसर पर सअनि सत्येन्द्र चौधरी, टीएन सिंह, बी एल प्रसाद व सशस्त्र बल एसआईटी मौजूद थे.
105 बोतल शराब के साथ तीन गिरफ्तार
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
July 08, 2016
Rating:
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
July 08, 2016
Rating:


No comments: