मधेपुरा में हुए एक दर्दनाक हादसे में ट्रेन से कट कर करीब डेढ़ सौ भेड़ की मौत हो गई है. छोटे-बड़े भेड़ों की लाश पटरी के पास बिखरे पड़े रहने से घटनास्थल का दृश्य अत्यंत ही भयावह दिख रहा था.
बताया गया कि मधेपुरा जिला मुख्यालय के भिरखी पुल के पास मंगलवार की रात पूर्णिया से जयनगर जाने वाली जानकी एक्सप्रेस की चपेट में आने के बाद करीब डेढ़ सौ भेंड़ की मौत हो गई. टुकड़ों में बंटे होने के कारण सही आंकड़े दो सौ के भी पार हो सकती है. बताया जाता है कि दुर्घटना के समय भेंड़ चराने वाले दो व्यक्ति बांस की झाड़ी में शौच करने गए थे. उसी समय सभी भेंड़ रेल के पटरी पर चले गए और तेज गति से आती ट्रेन की चपेट में आ गए.
इनमें एक दर्जन भेंड़ घायल भी हुए है, आस पास के लोग उठाकर ले जा रहे हैं. साथ ही दर्जनों भेंड़ गर्भवती थी, कटे भेंड़ के पेट से निकले छोटे-छोटे मरे बच्चे ने घटनास्थल को और भी मार्मिक बना दिया है.
बताया गया कि मधेपुरा जिला मुख्यालय के भिरखी पुल के पास मंगलवार की रात पूर्णिया से जयनगर जाने वाली जानकी एक्सप्रेस की चपेट में आने के बाद करीब डेढ़ सौ भेंड़ की मौत हो गई. टुकड़ों में बंटे होने के कारण सही आंकड़े दो सौ के भी पार हो सकती है. बताया जाता है कि दुर्घटना के समय भेंड़ चराने वाले दो व्यक्ति बांस की झाड़ी में शौच करने गए थे. उसी समय सभी भेंड़ रेल के पटरी पर चले गए और तेज गति से आती ट्रेन की चपेट में आ गए.
इनमें एक दर्जन भेंड़ घायल भी हुए है, आस पास के लोग उठाकर ले जा रहे हैं. साथ ही दर्जनों भेंड़ गर्भवती थी, कटे भेंड़ के पेट से निकले छोटे-छोटे मरे बच्चे ने घटनास्थल को और भी मार्मिक बना दिया है.
दर्दनाक हादसा: मधेपुरा में ट्रेन से कट कर डेढ़ सौ से अधिक भेड़ की मौत
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
July 27, 2016
Rating:
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
July 27, 2016
Rating:


No comments: